Advertisement

रूस और भारत की सेनाओं का संयुक्त सैन्य अभ्यास इंद्र-2021 हुआ वोल्गोग्राड में शुरू, जानिए

Share
Advertisement

नई दिल्ली: भारत (India) और रूस (Russia) की सेनाओं (Armies) के बीच सैन्य अभ्यास इंद्र-2021 (Military Exercise Indra-2021) कल रूस के वोल्गोग्राद (volgograd) में प्रूडबॉय रेंज में शुरू हुआ है। बता दें कि अभ्‍यास (Exercise) के भव्य उद्घाटन समारोह में दोनों देशों (countries) के राष्ट्रीय ध्वज फहराए गए है। इंद्र-2021 अभ्यास भारत और रूस की सेना के बीच समन्‍वय को बढ़ाएगा।

Advertisement

जानकारी के अनुसार, इस अभ्‍यास का उद्देश्य संयुक्त राष्ट्र (United Nations) के दिशा-निर्देशों (Guidelines) के अंतर्गत भारत (India) और रूस (Russia) की सेनाओं को आतंकवाद (Terrorism) रोधी अभियानों के लिए योजना बनाने और संचालित करने के लिए संयुक्त प्रशिक्षण प्रदान करना है। मालूम हो कि इस अभ्यास के दौरान दोनों देशों के विशेषज्ञ समूहों (Expert Groups) के बीच रणनीतिक चर्चा भी होगी। इसके अलावा अभ्यास में आतंकवाद रोधी अभियानों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

अभ्‍यास एक उल्लेखनीय कदम होगा

गौरतलब यह है कि इस अभ्‍यास में घेराबंदी और तलाशी, खुफिया जानकारी एकत्र कर साझा करना, मानवीय कानूनों के पालन और बंधकों के रिहाई से जुड़े अभियान पर ध्‍यान केन्द्रित किया जा रहा है। जिससे इस अभ्यास इंद्र-2021 (Military Exercise Indra-2021) से भारत और रूस की सेनाओं के बीच परस्पर विश्वास और तालमेल बढ़ाने में मदद मिलेगी। दरअसल, भारत-रूस रक्षा सहयोग (India-Russia Defense Cooperation) के क्षेत्र में यह अभ्‍यास एक और उल्लेखनीय कदम होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *