Advertisement

पीएम मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- देश नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा, कुछ युवा लोग सेल्फ गोल करने में लगे हैं

Share
Advertisement

नई दिल्ली। पीएम मोदी ने आज ‘गरीब कल्याण अन्न योजना’ के तहत उत्तर प्रदेश में लाभार्थियों से बातचीत की। इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।

Advertisement

मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि जब देश नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा था, तो कुछ लोग संसद को रोकने में लगे हैं। कुछ ही सप्ताह में हमने जो कीर्तिमान देखे, उसमें भारतीयों का सामर्थ्य और सफलता, चारों ओर नजर आती है। ऑलंपिक में अभूतपूर्व प्रदर्शन को पूरा देश उत्साहपूर्वक देख रहा है।

वहीं, दूसरी ओर संसद में विपक्ष के हंगामे के कारण कामकाज पूरी तरह से ठप है। इस बार मानसून सत्र में सरकार और विपक्ष के बीच जमकर तकरार देखने को मिल रही है जिसकी वजह से संसद की कार्यवाही सही ढ़ंग से नहीं चल पाई है।

पीएम ने 5 अगस्त के तारीख का किया जिक्र

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, ‘’आज की ये 5 अगस्त की तारीख बहुत ज्यादा स्पेशल हो गई है। यह तारीख हर एक भारतीय को याद रहेगी। ये 5 अगस्त ही है, जब 2 साल पहले देश ने एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना को और सशक्त किया था। 5 अगस्त को ही आर्टिकल-370 को हटाकर जम्मू कश्मीर के हर नागरिक को हर अधिकार, हर सुविधा का पूरा भागीदार बनाया गया था। यही 5 अगस्त है जब कोटि-कोटि भारतीयों ने सैकड़ों साल बाद भव्य राम मंदिर के निर्माण की तरफ पहला कदम रखा। आज अयोध्या में तेजी से राम मंदिर का निर्माण हो रहा है।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *