Advertisement

Umesh Pal Murder Case: अतीक अहमद की पत्नी ने सीएम योगी को लिखा पत्र, कहा मेरे पति को मारा जा सकता है

Share
Advertisement

प्रयागराज में बीते दिनों पूर्व बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उनके गनर की हत्या कर दी गई थी। उमेश पाल हत्याकांड के पीछे पूर्व सांसद अतीक अहमद पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया गया है। अब अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। इसमें शाइस्ता ने यूपी के कैबिनेट मंत्री पर अपने खिलाफ साजिश रचने का भी आरोप लगाया है।

Advertisement

हत्या के आरोप को बताया निराधार

शाइस्ता परवीन ने उनके परिवार पर लगे आरोपों को खारिज करते हुए पत्र में लिखा “उमेश पाल की हत्या बेहद दुखद और निंदनीय है। उनकी पत्नी ने मेरे पति, दोनों बेटों, देवर खालिद अजीम उर्फ अशरफ समेत नौ लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें मेरे पति, देवर और बेटों पर साजिश का आरोप है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मेरे बेटे अली को शूटर बताया है। ये आरोप निराधार हैं।”

कैबिनेट मंत्री पर लगा साजिश रचने का आरोप

शाइस्ता ने यूपी सरकार के एक कैबिनेट मंत्री पर अपने खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाते हुए लिखा है कि “सच्चाई यह है कि जब से बसपा ने मुझे प्रयागराज से मेयर पद का उम्मीदवार घोषित किया है, आपकी सरकार में एक स्थानीय नेता, एक कैबिनेट मंत्री ने हमारे खिलाफ साजिश रची है। इसी साजिश के तहत एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है। जिसका आरोप मेरे पति पर लगना स्वाभाविक था”। शाइस्ता ने यह भी कहा कि प्रयागराज पुलिस आपके मंत्री के दबाव में काम कर रही है। रिमांड के बहाने मेरे पति और देवर को रास्ते में निकालकर मारा जा करता है। शाइस्ता ने उमेश पाल की हत्या के मामले को लेकर सीबीआई जांच कराने की मांग भी की है।

मुख्य आरोपी हुआ था मुठभेड़ में ढ़ेर

उमेश पाल की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। अब यूपी पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। सोमवार को उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी का एनकाउंटर हुआ था। अरबाज नाम के बदमाश को यूपी पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया था। बताया जा रहा है कि प्रयागराज पुलिस ने यह कार्रवाई प्रयागराज के नेहरू पार्क में की थी। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि सरकार की तरफ से विधानसभा के पटल पर सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में आज प्रयागराज के मध्य थाना क्षेत्र में मुठभेड़ हुई। इसमें आरोपी अरबाज को गोली लगी।

आपको बता दें कि पुलिस ने उमेश पाल की हत्या के मामले में 7 लोगों को आरोपी बनाया है साथ ही इनाम भी घोषित कर दिया है। एडीजी ने कहा कि कोई व्यक्ति इनके संबंध में जानकारी देता है तो उसे इनाम दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: सीतापुर में स्वास्थ्य महकमे ने किया इंसानियत को शर्मसार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *