Advertisement

Umesh Pal की पत्नी को फोन पर दी धमकी, CM से लगाई इंसाफ की गुहार

Credits: Google

Share
Advertisement

उमेश पाल (Umesh Pal) की विधवा पत्नी जया पाल ने आरोप लगाया कि उनके पति की हत्या के बाद से उन्हें फोन पर धमकियां मिल रही हैं। उमेश 2005 में हुए  बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह थे। 24 फरवरी को प्रयागराज में उनके घर के पास गोली मार कर उनकी हत्या कर दी गई थी।

Advertisement

Umesh Pal हत्याकांड के बाद, सीएम से मांगी मदद

इस बीच, जया ने कहा कि वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलना चाहती हैं और उन्हें कुछ जानकारी देना चाहती हैं। जया ने कहा, “मुझे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर पूरा भरोसा है लेकिन सरकार को अब मेरे पति के हत्यारों के खिलाफ वास्तविक कार्रवाई करनी चाहिए। मैं मुख्यमंत्री से मिलना चाहती हूं क्योंकि मैं उन्हें कुछ जानकारी देना चाहती हूं।” उन्होंने बताया कि वो अधिकारियों को धमकियों के बारे में सूचित कर चुकी हैं। जया ने कहा, “मेरे परिवार और मुझे सुरक्षा दी जानी चाहिए।”

उमेश पाल की मां शांति पाल ने आरोप लगाया कि अतीक अहमद और उनके परिजन उनके बेटे की हत्या के लिए जिम्मेदार हैं। वो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रही हैं।

आपको बता दें कि शांति पाल भी अपने बेटे की हत्या की गवाह है। उमेश पर जब हमलावरों ने फायरिंग की तो वह अपने घर के गेट पर मौजूद थी। अपने बेटे की दर्दनाक मौत के याद करते हुए, उन्होंने कहा कि “हमलावरों के भाग जाने के बाद मैंने उसके शरीर पर खून देखा था”।

साथ ही जया ने ये दावा किया है कि उमेश पर पहले भी कई बार हमले हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें