अमेठी: भरभरा कर गिरा कच्चा मकान, मलबे की चपेट में आने से युवक की मौत

अमेठी में आज सुबह एक कच्चा मकान भरभरा कर गया। मलबे की चपेट में आने से 40 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मकान गिरने की आवाज सुनकर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और शव को मलबे से बाहर निकाला। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह है पूरा मामला
दरअसल यह पूरा मामला अमेठी के मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के हरदोईया गांव का है, जहां आज सुबह राम बली यादव के पुत्र नन्हे यादव का कच्चा मकान अचानक भरभरा कर गिर पड़ा। मलबे की चपेट में आने से रामबली की मौके पर मौत हो गई। मकान के गिरने की आवाज सुनते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुँचे और कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला लेकिन रामबली की पहले ही मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मुसाफिरखाना पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने दी जानकारी
वहीं, पूरे मामले पर मुसाफिरखाना एसएचओ विनोद सिंह ने कहा कि ‘कच्चा मकान गिरने से 40 वर्षीय युवक की मौत हुई। मृत युवक अविवाहित था और घटना के समय उसके घर मे कोई मौजूद नहीं था। शव का पंचायतनामा भरकर कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।’
(अमेठी से राजीव ओझा की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: हापुड़ कांड के चलते अधिवक्ताओं का धरना जारी,अमेठी जनपद की तहसीलों का कार्य हुआ ठप्प