Advertisement

हापुड़ कांड के चलते अधिवक्ताओं का धरना जारी,अमेठी जनपद की तहसीलों का कार्य हुआ ठप्प

Share
Advertisement

Amethi News: हापुड़ में वकीलों के साथ हुए कांड को लेकर लगातार बार काउंसलिंग उत्तर प्रदेश के निर्देश पर न्यायालय से लेकर सभी तहसीलो में अधिवक्ताओं द्वारा धरना प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन सौपने की प्रक्रिया जारी है। लगातार अधिवक्ता अपनी मांगों को लेकर अडिग है। जिसको लेकर तहसील अमेठी में सेकड़ो अधिवक्ताओं ने पुलिस प्रसाशन मुर्दाबाद के नारे लागते हुए सरकार के कार्यो की निंदा की है।

Advertisement

वहीं तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि उत्तर प्रदेश बार काउंसलिंग के निर्देश पर 12:00 से 3:00 तक धरना प्रदर्शन कर एसडीएम अमेठी के माद्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा गया। इस धरना प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य हापुड़ में हुए अधिवक्ताओं पर बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज को लेकर अधिकारियों पर कार्यवाही न होने व चोटिल अधिवक्ताओं को मुआवजा न दिए जाने और अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू किये जाने को लेकर था। अधिवक्ताओं ने बताया कि अगर अब भी सरकार हमारी मांगों को नहीं सुनती तो उत्तर प्रदेश बार काउंसलिंग के निर्देश पर अनवरत हड़ताल जारी रहेगी, कोई भी अधिवक्ता न्यायिक कार्य नहीं करेगा।

(अमेठी से विकास शुक्ला की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: सपा महासचिव के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड, अखिलेश ने योगी सरकार पर साधा निशाना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *