MUZAFFARPUR: ट्रक में तहखाना बनाकर की जा रही थी शराब तस्करी

उत्पाद विभाग की कार्रवाई के दौरान पकड़ा गया ट्रक।
मुजफ्फरपुर में जहरीली शराब पीने से 2 लोगों की जान चली गई थी और दो लोगों ने आंखों की रोशनी गवां दी थी। इस घटना के बाद से पुलिस प्रशासन और उत्पाद विभाग सक्रिय है। इसी क्रम में उत्पाद विभाग ने उत्तर प्रदेश में पंजीकृत एक ट्रक को पकड़ा। जांच के दौरान ट्रक में खुफिया तरीके से शराब की तस्करी की जा रही थी।
आयरन कटिंग मशीन से काटना पड़ा बॉक्स, शराब बरामद
उत्पाद विभाग ने अहियापुर के भीखनपुर में छापेमारी करके उत्तर प्रदेश नंबर के एक ट्रक को पकड़ा। पहली नजर में देखा तो ट्रक में लोहे का स्क्रैप भरा हुआ था। इसके बाद जब स्क्रैप को हटाकर नीचे देखा गया तो ट्रक के अंदर एक तहखाना बनाया गया था। इस तहखाने में कई कार्टून शराब रखी हुई थी। ड्राइवर के पीछे से एक खिड़की नुमा दरवाजा बनाया गया था। इसके माध्यम से शराब लोड और अनलोड की जाती थी। मशक्कत के बाद पीछे के बॉक्स को आयरन कटिंग मशीन से काटा गया और शराब निकाली गई। उत्पाद इंस्पेक्टर अभिनव कुमार ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर मद्य निषेध विभाग की अवर निरीक्षक डेजी कुमारी के नेतृत्व में यह करवाई की गई। इसमें शराब की खेप बरामद हुई है। उत्पाद विभाग की टीम ने मौके से एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। एक मोटरसाइकिल भी जब्त की है। विभाग मुजफ्फरपुर के उस कारोबारी का पता लगाने की कोशिश कर रहा है, जिसके यहां इस शराब को डिलीवर करना था।
रिपोर्टः मुकेश चौरसिया, संवाददाता, मुजफ्फरपुर, बिहार
ये भी पढ़ें:पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग, एक आरोपी गिरफ्तार, एक फरार