बिहारः बाबा साहब ने वोट के रूप में दी बड़ी शक्ति- मुकेश सहनी

VIP Chief Said

रैली को संबोधित करते मुकेश सैनी।

Share

VIP Chief Said: विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) प्रमुख मुकेश सहनी बुधवार को बेगूसराय और मुजफ्फरपुर जिला पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित किया। बेगूसराय के कल्पवास मेला क्षेत्र, निषाद घाट, सिमरिया घाट तथा मुजफ्फरपुर के बोचहा स्थित वाजिदपुर मझौली चौक पर सबसे पहले बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर को नमन किया। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने हम सभी को वोट के रूप में बड़ी शक्ति दी है, लेकिन अब तक हम उस शक्ति को पहचान नहीं पाए हैं।

VIP Chief Said: ‘अगर में झुक जाऊं तो बन जाऊंगा बड़ा नेता’

उन्होंने कहा कि जो समाज इस वोट की शक्ति को पहचान गया वह समाज आगे निकल गया। लोगों से अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करने का आह्वान किया। वह बोले, आज अगर मैं झुक जाऊं तो मैं भी बड़ा नेता बन सकता हूं, लेकिन मुझे ऐसा नेता नहीं बनना जो अपने समाज के लिए कुछ नहीं कर सके। अभी मैं 20 वर्षों तक संघर्ष कर सकता हूं, लेकिन ऐसा नेता बनूंगा जो समाज और गरीब के लिए कुछ कर सके।

VIP Chief Said: ‘मेरा सपना, निषाद का बेटा बने सीएम’

सहनी ने निषाद वर्ग से आए युवाओं में जोश भरते हुए कहा कि मल्लाह का बेटा केवल मछली मारने के लिए पैदा नहीं हुआ है बल्कि नेतृत्व भी करेगा। यह मैंने बिहार में दिखा दिया है। मेरा सपना है कि निषाद को आरक्षण मिले और निषाद का बेटा बिहार का सीएम बने।

‘हमने बिहार में कराया अपनी ताकत का एहसास’

उन्होंने कहा, जब हमारे समाज और वर्ग के लोग विधायक, सांसद बनेंगे तो समाज के लोगों की हर मुसीबत में भी वे साथ खड़े होंगे। मैं आज जहां पहुंचा हूं, यह सब कुछ आपके समर्थन से संभव हुआ है। आपने मुझे नेता माना तो आज हमने बिहार में अपनी ताकत का एहसास करा दिया।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

ये भी पढ़ें: बिहार को क्यों नहीं मिल सकता विशेष राज्य का दर्जा- नीरज, जेडीयू प्रवक्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *