Advertisement

Aligarh: बारिश की वजह से मकान की छत गिरी, मासूस की मौत

Share
Advertisement

दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में हुई बारिश तथा ओलावृष्टि के कारण यूपी के अलीगढ़ के बरला थाना क्षेत्र के मांजरा अलफ पुर में बारिश के चलते एक नवनिर्मित मकान की छत गिर गई। इससे मकान के अंदर खेल रहे एक बच्चे की दबकर मौत हो गई। जबकि 5 बच्चे घायल हो गए तीन घायलों को जैन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया खबर सुनकर एसडीएम और तहसीलदार भी मौके पर पहुंच गए परिवार ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया।

Advertisement

अलीगढ़ के अलफ पुर निवासी शिव सिंह पुत्र कन्हीसिंह का नया मकान बना है। बारिश के चलते मकान की बाहरी दीवारों के किनारे पानी भर गया था। पानी भरने के कारण दीवार सहित छत गिर गई उस समय शिव सिंह के नाती नातिन समय 6 बच्चे मकान के अंदर खेल रहे थे। सभी छत के मलबे की चपेट में आ गए! चीख-पुकार सुनकर लोग दौड़ कर वहां पहुंचे और मलबे में दबे बच्चों को बाहर निकाला लेकिन 12 वर्षीय रौनक मकान की छत के नीचे दब कर मौके पर मौत हो गई थी। वही रिंकी, आकाश, लोकेश और नीलम घायल हो गए!

इसकी खबर सुनकर मौके पर एसडीएम अतरौली अनिल कटियार व तहसीलदार उषा सिंह मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मृतक बच्चे के परिवार जनों को सांत्वना देने के साथ ही देवी आपदा के तहत चार लाख की धनराशि स्वीकृत कराने का भी परिवार वालों को भरोसा दिया गया। साथ ही रोनक 12 वर्षीय बच्चे को परिवार वालों ने बिना पोस्टमार्टम किए दफनाया गया है।

(अलीगढ़ से संदीप शर्मा की रिपोर्ट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *