Advertisement

Aligarh: जलेबी सिकने वाली कढ़ाई में तैरती मिली मक्खियां, पढ़ें पूरा मामला

Share
Advertisement

अलीगढ़(Aligarh) के थाना गांधी पार्क इलाके के डोरी नगर में बीते मंगलवार को दारोगा गेंदालाल की बेटी की शादी समारोह में गाजर का हलवा व रसगुल्ले ख़ाकर करीब 39 लोगों के साथ फूड प्वाइजनिंग होने की घटना सामने आई थी। जिसमें दारोगा ने सासनी गेट थाना इलाके के भगवान नगर पला रोड स्थित बालाजी स्वीट सेंटर से शादी समारोह में खोवा और पनीर ऑर्डर पर सप्लाई देने की शिकायत थाना गांधी पार्क पुलिस ने लिखित में की थी। घटना के बाद एफडीए की टीम ने बालाजी स्वीट सेंटर पहुंचकर सैंपल भरे हैं।

Advertisement

पहले गंदगी को किया था नजरअंदाज

सैंपलिंग की सूचना पर पहुंची मीडिया कवरेज के दौरान बालाजी स्वीट सेंटर पर गंदगी का अंबार कैमरे में कैद हुआ है। जलेबी सिकने वाली कढ़ाई में मरी हुई मक्खियां तेल के अंदर तैरती हुई नजर आई। वहीं, मिठाई की ट्रे में खराब खोवा रखा मिला। मिठाइयां भी कई दिन पुरानी बनी हुई रखी थी। शिकायत मिलने के बाद एफडीए की टीम ने मात्र शिकायत अनुसार सेम्पलिंग की लेकिन वहां मौजूद गंदगी को नजरअंदाज कर दिया। कढ़ाई में मक्खी होने की हकीकत स्वीट सेंटर स्वामी ने भी कुबूल की और आनन-फानन में मक्खियों को कर्मचारी से निकलवाता हुआ नजर आया। यह पूरा मामला कैमरे में कैद हुए है।

यहां बड़ा सवाल यह उठता है कि आख़िर शादी समारोह या किसी भी फंक्शन में ऑर्डर पर पहुँचने वाले कच्चे माल की जाँच संबंधित विभाग द्वारा क्योंकि नहीं की जाती है क्योंकि बाजार में खुले आम सिंथेटिम मावे व पनीर बिकने की घटनाएं अब किसी से छिपी नहीं हैं।

अलीगढ़ से संदीप शर्मा की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: Aligarh के इस गांव में शिवलिंग में दिखाई दी भगवान शिव की आकृति, यहां जाने पूरा मामला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *