Uttar Pradesh: निकाय चुनाव को लेकर सपा कार्यालय पर अखिलेश यादव की अहम बैठक

Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav
लखनऊ: निकाय चुनाव को लेकर पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट पर आपत्ति दर्ज कराने के बाद आज समाजवादी पार्टी प्रदेश कार्यालय पर अखिलेश यादव एक अहम बैठक कर रहे हैं। लोकसभा चुनाव के पहले उत्तर प्रदेश में प्रस्तावित निकाय चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपनी अपनी रणनीति बनाने में जुटी हुई हैं।
पार्टी कार्यालय पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पार्टी के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक कर रहे हैं और साथ ही साथ अलग-अलग जिलों से आए हुए नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात का दौर भी जारी है। आपको बता दें कि निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी अपने सिंबल पर प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारने जा रही है।
ऐसे में प्रत्याशियों का चयन समाजवादी पार्टी के लिए काफी महत्वपूर्ण है। अखिलेश यादव ने अपने सभी विधायकों को अलग-अलग जिलों का प्रभार दिया हुआ है। जिनकी रिपोर्ट पर प्रत्याशियों का चयन होगा। वही टिकट की दावेदारी के लिए सुबह से ही पार्टी कार्यालय पर अलग-अलग जिलों के नेताओं का आना-जाना शुरू हो गया है।
रिपोर्ट – राहुल, संवाददाता लखनऊ
ये भी पढ़ें: Uttar Pradesh: निकाय चुनाव को लेकर मंत्री जयवीर सिंह ने किया सपा पर पलटवार