Advertisement

Ujjain: भगवान शिव के अलग-अलग रूपों का होगा श्रृंगार, यहां से मंगाई जाएगी सामग्रियां

Share
Advertisement

महाशिवरात्रि का त्योहार आते ही उज्जैन(Ujjain) का महाकाल दरबार एक महीने पहले से ही सजकर तैयार होने लगता है। उज्जैन में भगवान महाकाल के अलग-अलग रूपों का श्रृंगार करने के लिए दूर-दूर से सामग्रियां मंगाई जा रही है। भगवान महाकाल उमा महेश, घटाटोप, चंदन श्रृंगार के रूप में दर्शन दे चुके हैं। अभी मन महेश, शिव तांडव, छबीना रूप के दर्शन होना बाकी है।

Advertisement

हल्दी और मेहंदी की गई अर्पित

भगवान महाकाल को शिव नवरात्रि के दौरान चंदन और भांग के साथ जलाधारी पर हल्दी भी अर्पित की जाती है। इसके अलावा मंदिर परिसर में स्थित माता पार्वती को मेहंदी लगाई जाती है। इस परंपरा को कई दशकों से निभाया जा रहा है। महाशिवरात्रि पर्व के दौरान शिव भक्तों द्वारा मंदिर परिसर में अलग-अलग भजनों के जरिए भी भगवान महाकाल की स्तुति की जाती है।

महाकाल के दर्शन के लिए एडवाइजरी जारी

महाकाल दर्शन करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं से पुलिस ने अपील की है कि वह नियमों का पालन कर पुलिस का सहयोग करें। मंदिर दर्शन व्यवस्था मार्ग में सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। मुख्य पार्किंग कर्कराज महादेव की रहेगी, जहां चार पहिया वाहन खड़े किए जा सकेंगे।

ये भी पढ़ें : Ujjain news: महाकाल के दरबार पहुंची टीवी एक्ट्रेस, कहा- दिल खुश हो गया, धन्य हो गई मैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *