MP: इस्लामनगर का नाम जगदीशपुर होने पर CM शिवराज करेंगे भव्य कार्यक्रम

भोपाल: राजधानी के समीप स्थित ग्राम पंचायत इस्लामनगर का नाम जगदीशपुर होने के बाद से ही गांव में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर चर्चा बनी हुई है। अब यहां पर लगे सभी बोर्ड को पोतकर उन पर भी जगदीशपुर नाम अंकित किया जा रहा है। यहां की ऐतिहासिक धरोहर चमन महल के मुख्य द्वार के बोर्ड पर भी नाम बदल दिया गया है। इस बस्ती को तीन सदी पुरानी पहचान वापस मिलने के उपलक्ष्य में यहां पर भव्य आयोजन किए जाने की तैयारियां चल रही हैं।
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे। इसी को लेकर जहां बुधवार को कलेक्टर अविनाश लवानिया ने चमन महल का निरीक्षण किया, तो वहीं गुरुवार को विधायक विष्णु खत्री, जिला पंचायत सीईओ ऋतुराज सिंह, तहसीलदार चंद्रशेखर श्रीवास्तव, एसपी देहात किरणलता केरकेट्टा सहित अन्य अधिकारी, भाजपा कायकर्ता और ग्रामीणों ने चमन महल का निरीक्षण कर कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर चर्चा की है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री के आयोजन के लिए 14 फरवरी की तारीख तय की गई है, इसकी अभी अधिकारिक घोषणा होना बाकी है।