Advertisement

उद्धव ने ‘सामना’ में एकनाथ शिंदे पर कसे सियासी तंज, महाराष्ट्र की राजनीतिक हवाएं हुई गर्म

Share
Advertisement

महाराष्ट्र में फिर से एक बार सियासी बयानबाजियों का दौर शुरू हो गया है। जिसने फिर से एक बार से राजनीतिक गर्माहट ने दस्तक दे दी है। आपको बता दें कि आज सामना में एक इंटरव्यू के दौरान उद्धव ने बड़े ही तीखे तल्ख में कहा है कि उनके साथ राजनीति का सबसे बड़ा विश्वासघात हुआ है। उद्धव ने बिना नाम लिए केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि दिल्ली ने कमजोर समय में महाराष्ट्र ने छुरा घोंपा है। उन्होंने ये भी कहा कि मेरी सरकार को गिराने की कहानी तब लिखी गई जब मैं अस्पताल में भर्ती था तब मैं हिल भी नहीं पा रहा था।

Advertisement

यह भी पढ़ें: AAP सांसद संजय सिंह राज्यसभा से एक सप्ताह के लिए हुए निलंबित, सिंह के खिलाफ नियम 256 लगाए जाने की घोषणा

उद्धव ने कहीं बड़ी बातें

उद्धव ने बड़े ही तंज भरे लहजे में कहा है कि मैं तो शिंदे को अपनी सरकार में मुख्यमंत्री बना भी देता। लेकिन उनके शैतानी इरादों को मैं पहले से ही भांप गया था। इतना ही नहीं उन्होंने सियासी प्रहार करते हुए कहा कि सड़े हुए पत्तों को पेड़ से गिर ही जाना चाहिए। जिन्हें पेड़ ने सब कुछ दिया, वे खुद ही पेड़ को छोड़कर जा रहे हैं। जिन्हें सबसे ज्यादा फायदा मिला, वही पार्टी छोड़कर गए। ये वो लोग थे, जो अपनी ही मां (असली शिवसेना) को निगल जाना चाहते हैं, लेकिन मां तो आखिर मां होती है। हम साधारण लोगों में से असाधारण लीडर्स बनाएंगे।’

शिंदे पर विश्वास करना हमारी सबसे बड़ी राजनीतिक भूल

इसी बयान के साथ उन्होंने बालासाहब ठाकरे पर एकाधिकार जमाते हुए शिंदे गुट से कहा कि वे लोग हमारे पिता जी की राजनीतिक विरासत के नाम से वोट मांगकर उनका नाम गंदा न करें। ये बातें पुर्व मुख्यमंत्री ने शिवसेना के मुखपत्र में दिए एक साक्षातकार में दिया है।

यह भी पढ़ें: देशभर में बीते 24 घंटे में कोरोना के 18,313 नए मामले किए गए दर्ज, 57 मरीजों की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *