Bihar: 24 जनवरी को जेडीयू कार्यकर्ता प्रदर्शित करें एकजुटता- उमेश कुशवाहा
Meeting of JDU: जेडीयू की ओर से 24 जनवरी को प्रस्तावित जननायक कर्पूरी ठाकुर जन्मशताब्दी समारोह को सफल बनाने पर मंथन हुआ। इसके लिए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने शनिवार को हाजीपुर जिला अतिथि गृह में वैशाली जिला के पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ तैयारी बैठक की। उन्होंने तैयारियों की समीक्षा की एवं स्थानीय नेताओं से कार्ययोजनाओं की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर के सामाजिक न्याय के विचारों को बल देने के लिए हमें 24 जनवरी को अपनी एकजुटता को प्रदर्शित करना है।
‘समारोह का मकसद कर्पूरी ठाकुर के विचारों को प्रसारित करना’
उन्होंने कहा, वर्तमान राजनीतिक हालात में कर्पूरी ठाकुर के विचार समाज और राष्ट्र को सही दिशा दिखाने की क्षमता रखते हैं। जननायक कर्पूरी ठाकुर जन्मशताब्दी समारोह का उद्देश्य जननायक के विचारों को व्यापक रूप से प्रचारित और प्रसारित करना है, ताकि आने वाली पीढ़ियां अपने दायित्व बेहतर ढंग से समझ सकें।
‘आम जनता भी उत्साहित’
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर में आस्था रखने वाले लाखों लोग 24 जनवरी को पटना में जुटेंगे। पार्टी इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए पूरे जोर-शोर से जुटी हुई है। पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ प्रदेश की आम जनता भी इस कार्यक्रम को लेकर उत्साहित है। आप लोगों के परिवार के सदस्य के तौर पर मैं आप सभी से आह्वान करता हूं कि 24 तारीख को पटना के वेटनरी कॉलेज मैदान में आयोजित जननायक कर्पूरी ठाकुर के जन्मशताब्दी समारोह में हम लोगों की ऐसी सहभागिता हो कि पूरा बिहार देखता रह जाए।
‘वैशाली की सहभागिता होगी ऐतिहासिक’
उन्होंने कहा, वैशाली के लोग कितने सजग और जागरुक हैं, यह मुझसे छिपा नहीं। हम लोग जो एक बार ठान लेते हैं, उसे करके ही दम लेते हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि जननायक की सौवीं जयंती जितनी ऐतिहासिक होगी, उतनी ही ऐतिहासिक उसमें वैशाली की सहभागिता होगी।
रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार
ये भी पढ़ें: Bihar: नौकरी देने में राज्य सरकार ने रचा इतिहास- उमेश कुशवाहा
Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar