Advertisement

तंबाकू से भरे तीन कंटेनर जब्त, माल की कीमत तकरीबन 45 लाख रुपये

Three Container Seized

Three Container Seized

Share
Advertisement

Three Container Seized: जिपीएम जिले की एसएसटी टीम ने देर रात पानमसाला-तंबाकू से भरे तीन कंटेनर जब्त किए। बताया गया कि कंटेनर दिल्ली से बैंगलोर जाने के लिए निकले थे। दस्तावेज और कंटेनर की जांच के दौरान करीब 45 लाख का रुपये के पानमसाला और तंबाकू बरामद किए गए। बताया गया कि जब्ती की कार्रवाई परमिट न होने के चलते की गई।

Advertisement

Three Container Seized: कबीर चबूतरा पर जांच के दौरान की कार्रवाई

बीती रात्रि जीपीएम एसएसटी की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली से कर्नाटक के बैंगलुरू जा रहे तीन कंटेनर को रोका। छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश की अंतरराज्जीय सीमा कबीर चबूतरा में रोके गए इन वाहनों की जांच की गई। इसमें राज निवास ब्रांड का पानमसाला और तंबाकू बरामद हुई। सूत्रों की मानें तो ये तीनों कन्टेनर बिलासपुर लाए जा रहे था। एसएसटी ने तीनों वाहनों को उचित कार्रवाई के लिए थाना गौरेला के सपुर्द कर दिया। यहां पुलिस ने मामले में जब्ती की कार्रवाई करते हुए ईवे परमिट न होने और एक बड़े कर चोरी के अंदेशे से मामले को जीएसटी के हवाले कर दिया है।

Three Container Seized: नहीं मिला ईवे परमिट, अधिकारी बोले, मामला गंभीर

जीएसटी टीम ने मौके पर पहुंचकर कंटेनर चालकों का बयान दर्ज किया। इसके बाद अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई। जानकारी के अनुसार छानबीन के दौरान तीनों वाहनों में माल का बिल तो पाया गया है लेकिन ईवे बिल नहीं था। जीएसटी के अधिकारियों के अनुसार मामला काफी गंभीर है। ऐसे प्रकरणों में सामग्री के मूल्य से 200 गुना राशि वसूली का प्रावधान है। आशंका यह भी है कि तीनों कंटेनर दिल्ली से बैंगलुरू के नाम पर बिलासपुर या छत्तीसगढ़ में ही किसी बड़े प्रतिष्ठान के लिए तंबाकू लेकर आ रहे थे।

रिपोर्टःशैलेश सोनी, संवाददाता, गौरेला पेण्ड्रा मरवाही, छत्तीसगढ़

ये भी पढ़ें: CG Election Update: खैरागढ़ छुईखदान गंडई में पड़े सबसे अधिक वोट, बीजापुर में सबसे कम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *