Advertisement

बाहरी वाहनों पर रोक, स्कूल बंद, स्मॉग टॉवर.. प्रदूषण से बचने के लिए सरकार उठाने जा रही है ये कदम

Delhi Government on Pollution Control
Share
Advertisement

Delhi Government on Pollution Control: पिछले कुछ वक्त से राजधानी दिल्ली प्रदूषण की चपेट में है. दिल्ली सरकार की ओर से एक के बाद एक घोषणाएं की जा रही हैं. साथ ही प्रदूषण से बचने के लिए एक के बाद एक प्लान भी तैयार किए जा रहे हैं. लेकिन प्रदूषण में आने वाले कुछ दिनों में भी कोई कमी आती नजर नहीं आ रही है.

Advertisement

Delhi Government on Pollution Control: सुप्रीम कोर्ट ने मांगा जवाब

इसी पर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से जवाब मांगा है. सुप्रीम कोर्ट की तल्ख टिप्पणी के बाद दिल्ली सरकार ने बुधवार को राजधानी में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए एक के बाद एक कई घोषणाएं कीं.

सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश के मद्देनज़र बुधवार को दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय, परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत और राजस्व मंत्री अतिशी के बीच बैठक हुई.

बैठक के बाद गोपाल राय ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि दिल्ली सरकार ने ग्रैप-4 के तहत प्रदूषण नियंत्रण के नियमों को सख़्ती से लागू कर रही है.

Delhi Government on Pollution Control: दिल्ली सरकार की घोषणाएं

  • दिल्ली में निजी और सरकारी स्कूलों में सर्दियों की छुट्टी पहले कर दी जाएगी और सारे स्कूल 9 से 18 नवंबर तक बंद रहेंगे.
  • कनॉट प्लेस में लगाए गए स्मॉग टॉवर को शुरू किया जाएगा.
  • रियल टाइम सोर्स एनफ़ोर्समेंट स्टडी को फिर से शुरू किया जाएगा और रियल टाइम डेटा जारी किए जाएंगे.
  • दिल्ली के बाहर की गाड़ियों का प्रवेश प्रतिबंधित.

ऑड ईवन पर अगली सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में

  • ऑड ईवन लागू करने के लिए पूरी योजना को सुप्रीम कोर्ट के सामने अगली सुनवाई में पेश किया जाएगा.
  • बायोमास बर्निंग के लिए लगभग 650 कार्यबल गठित.
  • निर्माण कार्यों पर रोक और निर्माण साइटों पर स्मॉग गन की तैनाती होगी.
  • उत्तर भारत के कई राज्यों को मिलकर एक एक्शन प्लान बनाना होगा.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में Air Pollution ख़तरनाक स्तर पर, केंद्र ने लागू किया ये एक्शन प्लान

अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में प्रदूषण में कमी आती है या नहीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *