Advertisement

GT vs RCB IPL 2024: चौके-छक्कों की बरसात या गेंदबाजों का बोलबाला, देखें पिच रिपोर्ट और संभावित 11

GT vs RCB IPL 2024

GT vs RCB IPL 2024

Share
Advertisement

GT vs RCB IPL 2024: गुजरात टाइटंस रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 45वें मैच में सबसे निचले स्थान पर मौजूद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की मेजबानी में जीत की राह पर लौटने की कोशिश करेगी।

Advertisement

अपने आखिरी गेम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 225 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए शुबमन गिल की गुजरात को चार रन से हार का सामना करना पड़ा। गुजरात ने आईपीएल 2024 में नौ मैचों में सिर्फ चार जीत के साथ अंक तालिका में सातवें स्थान पर है। दूसरी ओर, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने आखिरी गेम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करके हार का सिलसिला खत्म किया। फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली आरसीबी नौ मैचों में सिर्फ दो जीत के साथ तालिका में सबसे नीचे बनी हुई है और इस सीजन में उसके प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना न के बराबर है।

कैसी है अहमदाबाद की पिच

गुजरात और आरसीबी (GT vs RCB) के बीच रोमांचक मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे खेला जाएगा। अहमदाबाद के इस मैदान पर बल्लेबाजों का बोलबाला रहता है। गेंद बल्ले पर काफी अच्छे से आती है और शॉट लगाना काफी आसान रहता है। हालांकि, बाउंड्री बड़ी होने की वजह से इस ग्राउंड पर स्पिनर्स विकेट निकालने में सफल रहते हैं। इसके साथ ही स्पिनर्स को पिच से थोड़ी बहुत मदद भी मिलती है।

GT vs RCB IPL 2024 टीम

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, सुयश प्रभुदेसाई, अनुज रावत , हिमांशु शर्मा, विजयकुमार वैश्य, स्वप्निल सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, रीस टॉपले, टॉम कुरेन, मयंक डागर, अल्ज़ारी जोसेफ, मनोज भंडागे, आकाश दीप, सौरव चौहान, राजन कुमार

संभावित प्लेइंग 11: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज, यश दयाल

गुजरात टाइटंस: रिद्धिमान साहा (डब्ल्यू), शुबमन गिल (सी), डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, नूर अहमद, मोहित शर्मा, संदीप वारियर, साई सुदर्शन, शरथ बीआर, मानव सुथार, विजय शंकर, दर्शन नालकांडे, मैथ्यू वेड, उमेश यादव, केन विलियमसन, जयंत यादव, अभिनव मनोहर, जोशुआ लिटिल, कार्तिक त्यागी, स्पेंसर जॉनसन, सुशांत मिश्रा

संभावित प्लेइंग 11: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुबमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, आर साई किशोर, नूर अहमद, मोहित शर्मा, संदीप वारियर.

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: PM मोदी करेंगे धुआंधार प्रचार, 4-4 रैलियों को करेंगे संबोधित

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें