Advertisement

लाल लहू का काला कारोबारः स्मैक के बदले लेते थे खून

Illegal Business of Blood

Illegal Business of Blood

Share
Advertisement

Illegal Business of Blood: बिहार के किशनगंज(Kishanganj) में खून(Blood) के काले कारोबार (Illegal Business) का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। बताया जाता है की गुप्त सूचना के आधार पर एएलटीएफ(Anti Liquor Task Force) प्रभारी संजय यादव ने दलबदल के साथ गाछपाड़ा पंचायत स्थित बोमा बस्ती में मोहम्मद असफाक के घर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान 20 ब्लड के पाउच और 6 खाली पाउच के साथ ब्लड निकालने के लिए सिरिंज और अन्य सामान बरामद किया है।

Advertisement

Illegal Business of Blood: स्वास्थ्य महकमे की संलिप्तता के आरोप

वही स्थानीय लोगों की मानें तो स्मैक के बदले नशेड़ियों से ब्लड लिया जाता था। आरोप है कि ब्लड पाउच सरकारी संस्थानों को उपलब्ध करवाया जाता है। गौरतलब है कि इतने बड़े पैमाने पर ब्लड मिलना कहीं न कहीं किसी साजिश की ओर इशारा करता है। इसमें स्वास्थ्य महकमे की संलिप्तता के भी आरोप हैं।

Illegal Business of Blood: ड्रग इंस्पेक्टर से होगी पूछताछ

वही एसपी डॉ इनामुल हक ने बताया की अवैध तरीके से ब्लड एकत्रित करना गैरकानूनी है। पाउच कैसे मिला इस संदर्भ में ड्रग इंस्पेक्टर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। आगे उन्होंने कहा की मामले में जो भी संलिप्त होंगे उनके खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगी।

रिपोर्टः इमामुद्दीन, संवाददाता, किशनगंज, बिहार

ये भी पढ़ें: सेक्स एजुकेशन किताबों में दें न कि विधान परिषद में- सम्राट चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *