Advertisement

Telangana Elections 2023: तेलंगाना पहुंच KCR पर जमकर बरसे नड्डा, BRS प्रमुख पर लगाया तुष्टिकरण का आरोप

Telangana Elections 2023

Telangana Elections 2023

Share
Advertisement

Telangana Elections 2023: तेलंगाना विधानसभा चुनाव के मध्यनजर रविवार को प्रदेश के  नारायणपेट विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रदेश की सत्तारूढ़ BRS सरकार के प्रमुख KCR पर जमकर निशना साधा। तेलंगाना की जनता को संबोधित करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने KCR पर सीधे तौर पर तुष्टिकरण की राजनीति करने आरोप लगाया।

Advertisement

तुष्टिकरण की राजनीति करते है के. चंद्रशेखर राव – जेपी नड्डा

तेलंगाना चुनाव को लेकर अब काफी कम समय रह गया है ऐसे में प्रदेश की तीनों प्रमुख पार्टियां भारत राष्ट्र समिति (BRS), कांग्रेस और बीजेपी जमकर तेलंगाना की जनता से मुखातिब हो रही है। BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तेलंगाना में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे हैं। उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए तेलंगाना के CM और BRS प्रमुख KCR पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने KCR पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया।

जेपी नड्डा ने कहा कि क्या KCR ने उर्दू को दूसरी भाषा नहीं बनाया? क्या वे धर्म के नाम पर 4% आरक्षण को बढ़ाकर 12% करने की कोशिश नहीं कर रहे हैं?” क्या वे मंदिरों के लिए जमीन हड़पने की योजना नहीं बना रहे हैं? हमें ऐसे लोगों को हटाना होगा जो इस तरह का तुष्टिकरण कर रहे हैं।”

https://twitter.com/ANI/status/1726200332261474393?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1726200332261474393%7Ctwgr%5E1c2fb5a03d2d8e6050c5ca934245ad1e013d92e5%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news24online.com%2Findia%2Ftelangana-assembly-elections-2023-bjp-national-president-jp-nadda-targets-brs-chief-k-chandrasekhar-rao%2F448473%2F

KCR ने अपना वादा नहीं किया पूरा

आगे जेपी नड्डा ने KCR पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भेजे गए पैसे को आम लोगों तक ना पहुंचने का आरोप लगाते हुए कहा कि 3-BHK फ्लैटों के आवंटन का वादा करने वाले KCR ने अभी तक अपना वादा पूरा नहीं किया।

अपने संबोधन को खत्म करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि अगर प्रदेश में भाजपा की सरकार आती है तो तेलंगाना का चौतरफा विकास होगा।

यह भी पढ़े: https://hindikhabar.com/state/bjp-leader-targeted-rahul-said-rahul-gandhi-should-start-bharat-joda-yatra-from-lahore/

FOLLOW US ON https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें