School bus Accident: हाईवे पर रोडवेज बस की जबरदस्त टक्कर, 10 मासूम घायल

Share

नई दिल्ली। रुड़की भगवानपुर के ग्राम किशनपुर के निकट हाईवे पर स्कूल बस और रोडवेज बस की टक्कर हो गई। इस हादसे में करीब 10 बच्चे घायल हुए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद से बच्चे बेहद डरे हुए हैं। परिजन उन्हें समझा रहे हैं। 

बुधवार दोपहर बाद एक स्कूल बद और रोडवेज बस की टक्कर से हादसा हो गया। स्कूल बस और रोडवेज बस की टक्कर लगने से दस छात्र-छात्राएं गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। पुलिस और ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर घायल बच्चों को बस से निकाला और रुड़की सिविल अस्पताल और आसपास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। 

रोडवेज बस से टकराते ही बच्चों की चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने आवाज सुनी तो मदद के लिए लोग दौड़े चले आए। गाड़ी से बच्चों को निकाला गया। रोते बिलखिलाते बच्चों को लोगों ने शांत कराया। हादसे की सूचना पर पुलिस और बच्चों को अभिभावक भी मौके पर पहुंचे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *