Advertisement

Bihar: जल्द होगा विभागों का बंटवारा और मंत्रिमंडल विस्तार- सम्राट चौधरी

Samrat to Press

Samrat to Press

Share
Advertisement

Samrat to Press: बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने मंत्रियों में विभागों के बंटवारे से लेकर मंत्रिमंडल विस्तार तक पर अपनी बात रखी। वहीं हेमंत सोरेन और केजरीवाल के खिलाफ ईडी की कार्रवाई पर भी बोले। इस दौरान उन्होंने आरजेडी पर तंज किया और ज्ञानपापी मुद्दे पर भी अपनी राय दी.

Advertisement

आरजेडी पर भी कसा तंज

विभागों के बंटवारे पर सम्राट चौधरी ने कहा कि जल्द ही विभागों का बंटवारा हो जाएगा। मंत्रिमंडल का विस्तार पर बोले यह स्वाभाविक है, होना ही है, सीएम नीतीश कुमार को करना है। वह भी हो जाएगा। वहीं आरजेडी पर प्रतिक्रिया देते हुए बोले आरजेडी का इतिहास जो लोग जानते हैं वह यह भी जानते होंगे कि सन 1995 में आरजेडी की सरकार में केवल 12 मंत्रियों के सहारे डेढ़ साल तक सरकार चली थी। वहीं अभी नई सरकार  में दो  दो डिप्टी सीएम हैं और नौ मंत्री भी हैं। आगे भी जल्द ही हम लोग विस्तार करेंगे।

जो भ्रष्टाचार करेगा वह जेल से नहीं बच सकता

अरविंद केजरीवाल के खिलाफ ईडी के समन पर बोले कि देखिए भ्रष्टाचारी नहीं बच सकते। यह गारंटी है। गारंटी स्पष्ट तौर पर नरेंद्र मोदी की सरकार की है कि जो भ्रष्टाचार करेगा वह जेल जाने से नहीं बच सकता।

ज्ञानवापी परिसर में पूजा पर बोले…अच्छी बात है

पत्रकारों ने उनसे पूछा कि हेमंत सोरेन ने कहा कि उन्हें फंसाने की कोशिश हो रही है। इस पर सम्राट चौधरी ने कहा कि एक चीज बताइए. वहां जब लोगों ने सरकार बनाने का प्रस्ताव दिया तो इस पर राज्यपाल ने तुरंत सरकार बनाने का निमंत्रण भी दिया। देखिए जो भ्रष्टाचार करेंगे उस पर तो कार्रवाई का सामना करना ही होगा। वहीं ज्ञानवापी के तहखाना परिसर में पूजा शुरू होने के सवाल पर बोले, एकदम अच्छी बात है। भगवान की पूजा होनी ही चाहिए।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

यह भी पढ़ें: चुनावी भाषण से ज्यादा कुछ नहीं है यह बजट- मुकेश सहनी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *