Advertisement

चुनावी भाषण से ज्यादा कुछ नहीं है यह बजट- मुकेश सहनी

Mukesh Sehani

Mukesh Sehani

Share
Advertisement

Mukesh Sehani: विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने केंद्र सरकार के अंतरिम बजट पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा यह बजट चुनावी भाषण से ज्यादा कुछ नहीं है।

Advertisement

Mukesh Sehani: ‘बजट में नहीं सुझाया गया तरक्की का मार्ग’

उन्होंने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जिस तरह संसद में बजट पेश कर रही थी, उससे साफ लग रहा था कि वे चुनावी भाषण दे रही हैं। बजट में न आधारभूत संरचना की बात कही गई है और न ही किसानों के कल्याण और उनकी तरक्की का मार्ग सुझाया गया है।

‘फिर से ठगा सा महसूस कर रहा बिहार’

सहनी ने कहा कि बिहार इस अंतरिम बजट से फिर से ठगा महसूस कर रहा है। बिहार के लोगों को आशा थी कि इस चुनावी वर्ष में इस पिछड़े राज्य के विकास के लिए कुछ मिलेगा लेकिन फिर से निराशा हाथ लगी।

‘मिलेगी औद्योगिक घरानों को मदद’

उन्होंने कहा कि इस बजट में भी पूर्व के बजट की भांति विकसित भारत का सुनहरा सपना दिखाया गया है। उन्होंने कहा कि इस बजट से एक बार फिर औद्योगिक घरानों को मदद मिलेगी और गांव के किसान और युवा अच्छे दिनों का इंतजार करेंगे। कुल मिलाकर यह बजट चुनावी वर्ष में सुनहरे सपने दिखाने वाला बजट है।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

यह भी पढ़ें: Bihar: विकसित भारत के लक्ष्य को फलीभूत करने में सहायक होगा बजट- विजय सिन्हा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *