Advertisement

Rajasthan News: ठंड से बचने के लिए चलाया था हीटर, हुआ बड़ा हादसा! जिंदा जला परिवार

rajasthan-news-short-circuit-from-fire-daughter-and-father-burnt-alive-mother-also-burnt-news-in-hindi
Share

Rajasthan News:

Advertisement

राजस्थान(Rajasthan News) के अलवर से इस समय एक चौकां देने वाला मामला सामने आया है। यह तो सभी जानते है कि इस वक्त कपकपाहट वाली सर्दियां शुरु हैं। इन सर्दियों से बचाव के लिए लोग हीटर, गर्म रजाई और भी ना जाने कितने तरीकों को अपनाते हैं। लेकिन सबसे कारगर तरीका घर में हीटर चलाने का भी सामने आता है। ऐसा ही कुछ अलवर में निवास कर रहे एक परिवार ने भी किया जिसके कारण बड़ा हादसा होने की जानकारी सामने आई है।

Advertisement

हीटर के कारण हुआ हादसा

दरअसल राजस्थान के अलवर में जिले के शेखपुरा थाना इलाके में स्थित मुंडाना गांव से एक ऐसा मामला सामने आया है। जिसने सभी को हैरान कर डाला है। यहां रह रहे एक परिवार ने अपनी तीन महीने की बच्ची को ठंड से बचाने के लिए एक ऐसी तरकीब सोची जिसने पिता और बच्ची की जान ले डाली। इसी के साथ मां के भी 70 प्रतिशत जलने की जानकारी सामने आई है।

यहां जाने पूरा मामला

अलवर में रह रहे इस परिवार ने अपनी तीन महीने की बच्ची को बचाने के लिए अपने कमरे में हीटर जलाया। वहीं हीटर को जला कर माता और पिता बच्ची को अपने बीच में सुला कर गहरी नींद में सो गए। इसी गहरी नींद के कारण वह रात में उस हीटर को बंद करना भूल गए। जिसके कारण घर में शॉर्ट सर्किट हुआ। और कमरे में आग लगना शुरु हो गई। इस आग की चपेट में पिता और बच्ची जलकर राख बन चुके थे। वहीं घटना में बच्ची की मां भी 70 प्रतिशत तक जल चुकी है।

पुलिस ने दी जानकारी

इस घटना के बाद पुलिस को भी इस मामले की जानकारी दी गई। जिसके बाद पुलिस का कहना है कि रोज की तरह ही अपने घर में दीपक कमार यादव अपनी पत्नी संजू और तीन महीने की बेटी के साथ कमरे में सो रहा था। बेटी को सर्दी से बचाने के लिए रोज की तरह कल रात भी हीटर जलाया गया था। शॉर्ट सर्किट से आग लगी। उसे करीब दो घंटे के बाद काबू किया जा सका। वहीं बताया जा रहा है कि देर रात होने के कारण पड़ोसियों को भी इस बात की जानकारी नहीं लग सकी। परिवार ने पुलिस को बताया कि दो साल पहले ही दोनो ने लव मैरिज की थी। इस घटना के बाद परिवार में गम का माहौल है।

यह भी पढ़े:Delhi News: ED ने एक बार फिर भेजा CM केजरीवाल को समन, 3 जनवरी को होगी पूछताछ

Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *