Advertisement

Delhi News: ED ने एक बार फिर भेजा CM केजरीवाल को समन, 3 जनवरी को होगी पूछताछ

Delhi News ed third summon to cm arvind kejriwal over delhi excise policy news in hindi
Share

Delhi News

Advertisement

अरविंद केजरीवाल को ED ने तीसरा समन(Delhi News) भेजा है. वह विपश्यना के लिए पंजाब में हैं. दिल्ली सीएम को 3 जनवरी को पेश होने के लिए कहा गया है। इस से पहले भी ईडी द्वारा सीएम केजरीवाल को पूछताछ के लिए समन भेजा जा चुका है। हालांकि अब तक ईडी के सामने केजरीवाल पेश नहीं हुए जिसके बाद यह 3 समन उनके खिलाफ जारी किया गया है।

Advertisement

सीएम के खिलाफ तीसरा समन

ईडी द्वारा भेजा गया यह समन तीसरी बार पूछताछ के लिए भेजा गया है।आपको बता दें कि इस से पहले भेजे गए समन का जवाब देने ईडी के समक्ष सीएम विपश्यना कैंप में जाने के कारण पहुंच नहीं पाए थे। जिसके बाद अब एक बार फिर उनके खिलाफ इस समन को जारी किया गया है।

विपश्यना के लिए गए सीएम केजरीवाल

मिली जानकारी के अनुसार सीएम केजरीवाल 10 दिनों की साधना के लिए विपश्यना के लिए जाने के लिए रवाना हो चुके हैं। इस संबंध में वह होशियारपुर के महिलावली गांव स्थित धम्म ध्वज विपश्यना साधना केंद्र में 10 दिनों के लिए साधना करेंगे। आपको बता दें कि उनका इस कैंप में जाना पहले से ही तय था। वहीं बता दें कि इस कैंप में सीएम केजरीवाल 30 दिसंबर तक के लिए रहने वाले हैं। साथ ही इसी कारण के वह 21 दिसंबर को जारी हुए ईडी के समन पर पूछताछ के लिए नहीं पहुंच सके थे।

शराब घोटाला मामले में भेजा गया है समन

दिल्ली शराब घोटाले मामले में सीएम केजरीवाल के खिलाफ समन जारी किया गया है। इस से पहले भेजे गए समन का जवाब में उनकी ओर से जानकारी सामने आ चुकी है, कि पांच राज्यों में हुए चुनाव को लेकर वह ईडी के समक्ष नहीं पहुंच सकते हैं। वहीं इसके बाद एक बार फिर 18 दिसंबर को इस मामले के विरुद्ध उन्हें खिलाफ समन जारी किया गया था। इस समन के तहत उन्हें 21 दिसंबर को पेश होने के लिए कहा गया था। लेकिन विपश्यना साधना में जाने के ही कारण वह इस पूछताछ के लिए नहीं पहुंच सके थे।

यह भी पढ़े:Amit Shah Chandigarh Visit: विपक्ष पर चंडीगढ़ में बरसे गृह मंत्री, बोले…’बहाने से सदन का करा बहिष्कार’

Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *