Advertisement

Rajasthan: 300 यूनिट तक बिजली फ्री, 70 हजार पदों पर निकलेगी भर्तियां, वित्त मंत्री ने किए बड़े ऐलान

Share
Advertisement

Rajasthan: राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने विधानसभा में आज राज्य का अंतरिम बजट पेश किया। सरकार बनने के बाद अपने पहले बजट में भजनलाल सरकार ने 70 हजार पदों पर भरती की घोषणा की है। साथ ही बजट में प्रदेशवासियों को प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के तहत 300 यूनिट बिजली फ्री देने का प्रावधान किया गया है और 5 लाख से अधिक घरों पर सोलर प्लांट स्थापित करने का लक्ष्य रखा है।

Advertisement

Rajasthan: वित्त मंत्री दीया कुमारी ने किए बड़ा ऐलान

बजट भाषण में वित्त मंत्री दीया कुमारी ने कहा,‘युवाओं को सम्बल प्रदान कर उनके रोजगार के अधिकाधिक अवसरों का सृजन करना हमारी सरकार की प्राथमिकता है। इस क्रम में, युवाओं को रोजगार को आगामी वर्ष में सरकार के अधीन लगभग 70 हजार पदों पर भर्तियां किये जाने की मैं, घोषणा करती हूं। साथ ही, युवाओं की काउंसलिंग और मार्गदर्शन के माध्यम से निजी क्षेत्र में उनके स्वर्णिम करियर निर्माण के लिए राज्य के समस्त संभाग मुख्यालयों पर युवा साथी केन्द्र स्थापित किये जाने का भी प्रस्ताव है। इसपर 10 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

 डिप्टी सीएम ने आगे कहा सुरक्षित, सुगम व सुखद यातायात  के लिए राजस्थान सरकार ने इंटर स्टेट के साथ साथ प्रदेश के जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा में अत्याधुनिक 500 नई इलेक्ट्रिक बसें संचालित करने का निर्णय लिया है। सड़क निर्माण, चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के लिए 21,500 करोड़ रुपये के अतिरिक्त फंड की घोषणा की गई है।

आपको बता दें वित्त वर्ष 2024-25 का पूर्ण बजट जुलाई में पेश किया जाएगा। आज पेश किया गया बजट अंतरिम बजट था। अपने भाषण के दौरान दीया कुमारी ने पूर्व सरकार पर वित्तीय कुप्रबंधन, भष्टाचार का आरोप लगाया जिसे लेकर सदन में जमकर हंगामा हुआ।

यह भी पढ़ें:-Delhi News:  सफदरजंग में कैंसर के लिए अत्याधुनिक न्यू हेमेटोलॉजी और मेडिकल ऑन्कोलॉजी ब्लॉक की हुई शुरुआत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें