Advertisement

Delhi News:  सफदरजंग में कैंसर के लिए अत्याधुनिक न्यू हेमेटोलॉजी और मेडिकल ऑन्कोलॉजी ब्लॉक की हुई शुरुआत

Delhi News Safdarjung Hospital launches a state-of-the-art new hematology and medical oncology block dedicated to cancer treatment

Delhi News Safdarjung Hospital launches a state-of-the-art new hematology and medical oncology block dedicated to cancer treatment

Share

Safdarjung Hospital:

Advertisement

राजधानी दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल (Safdarjung Hospital) में कैंसर के इलाज के (Safdarjung Hospital) लिए समर्पित एक अत्याधुनिक न्यू हेमेटोलॉजी और मेडिकल ऑन्कोलॉजी ब्लॉक की शुरुआत की गई है l वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज और सफदरजंग अस्पताल में आयोजित समारोह के दौरान, स्वास्थ्य सेवा (Safdarjung Hospital) महानिदेशक (DGHS) डॉ अतुल गोयल ने चिकित्सा अधीक्षक डॉ वंदना तलवार, प्रिंसिपल वीएमएमसी डॉ गीतिका खन्ना और सभी अतिरिक्त चिकित्सा अधीक्षक, विभागाध्यक्ष और अन्य कर्मचारियों की मौजूदगी में इस नए ब्लॉक का उद्घटान किया l

Advertisement

कार्यक्रम के दौरान डॉ वंदना तलवार ने कहा कि यह नया ब्लॉक कैंसर और हेमटोलॉजिकल विकारों से जूझ रहे मरीजों को विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की सफदरजंग अस्पताल की प्रतिबद्धता में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है l अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित और अत्यधिक कुशल चिकित्सा पेशेवरों द्वारा संचालित इस ब्लॉक का उद्देश्य कीमोथेरेपी, सर्जिकल हस्तक्षेप और अस्थि मज्जा प्रत्यारोपण सहित व्यापक देखभाल और उपचार विकल्प प्रदान करना है l

डॉक्टर्स ने क्या कहा?

वहीं इस मौके पर DGHS डॉ अतुल गोयल ने कहा कि अत्याधुनिक सुविधाओं वाले इस ब्लॉक का उद्घाटन समाज के सभी वर्गों को सुलभ, उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के सफदरजंग अस्पताल के मिशन में एक महत्वपूर्ण कदम है lमरीजों को अब एक ही छत के नीचे आधुनिक इलाज के विकल्प और व्यापक देखभाल का लाभ मिल सकेगा. इससे बेहतर परिणाम और जीवन की गुणवत्ता में सुधार सुनिश्चित होता है. मेडिकल ऑन्कोलॉजी विभाग और बीएमटी इकाई के प्रमुख डॉ कौशल कालरा के अनुसार, आधुनिक मेडिकल बुनियादी ढांचे और विशेष देखभाल के साथ इस ब्लॉक में कैंसर रोगियों के लिए विस्तारित गहन देखभाल इकाई (आईसीयू) सुविधाएं भी होंगी l

नए ब्लॉक में होंगे इतने बेड

डॉ जे.एम. खुंगर (एचओडी हेमेटोलॉजी) ने बताया कि इस नए ब्लॉक में मेडिकल ऑन्कोलॉजी वार्ड में 20 बेड, हेमेटोलॉजी वार्ड में 20 बेड, मेडिकल ऑन्कोलॉजी डे केयर में 20 बेड, हेमेटोलॉजी डे केयर में 13 बेड और बोन मेरो ट्रांसप्लांट यूनिट में 06 बेड और 08 समर्पित आईसीयू बेड शामिल हैं l

यह भी पढ़ें-http://Farmer Protest: नोएडा दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन हुआ उग्र, तोड़े बैरिकेड

Hindi khabar App- देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *