Advertisement

Rajasthan Election: सत्ता में आएंगे तो मिलेगी 24 घंटे बिजली, फ्री शिक्षा, CM केजरीवाल ने दी ये 8 गारंटी

Share
Advertisement

आम आदमी पार्टी राजस्थान के चुनावी रण में ताल ठोक रही है। बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप मुखिया अरविंद केजरीवाल सोमवार (4 सितंबर) को जयपुर पहुंचे। यहां सीएम केजरीवाल ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अपने गारंटी कार्ड का भी ऐलान किया।

Advertisement

सीएम केजरीवाल की 8 गारंटी

24 घंटे फ्री बिजली मिलेगी, जितने भी पुराने बिजली के बिल हैं सब माफ करेंगे।

शिक्षा की गारंटी, आपके बच्चों को फ्री में अच्छी शिक्षा दिलवाएंगे। प्राइवेट स्कूलों में लूट मची हुई है, ये लूट बंद करेंगे। सभी सरकारी स्कूलों को दिल्ली जैसा शानदार बनाएंगे। सभी टीचर को नियमित करेंगे।

हेल्थ की गारंटी। सभी टेस्ट फ्री में होंगे। मोहल्ला क्लिनिक खुलेंगे। सबका इलाज फ्री में होगा। पूरे राजस्थान में शानदार सरकारी अस्पताल बनाएंगे। सरकारी अस्पताल में कोई जाता नहीं, प्राइवेट में जाने से जमीन जायदाद बिक जाती है। दिल्ली में एसी सरकारी अस्पताल, सारे दवा, टेस्ट, ऑपरेशन सब मुफ़्त हैं। अब पंजाब में भी करने जा रहे हैं।

भ्रष्टाचार मुक्त राजस्थान। भ्रष्टाचार को खत्म करेंगे। बिना पैसे दिए काम होंगे। किसी सरकारी दफ्तर के चक्कर काटने और किसी को रिश्वत नहीं देनी पड़ेगी।

महिला सशक्तिकरण की गारंटी। 18 साल से ऊपर की प्रत्येक महिला के अकाउंट में हर महीने हजार रुपए दिए जाएंगे। ये पार्टियां बातें बहुत करती हैं महिला सशक्तिकरण की, सशक्तिकरण तो पैसे से ही होता है। जेब में दो पैसे होंगे, बहुत कुछ कर लेंगी महिलाएं।

शहीदों को 1 करोड़ की सम्मान राशि दी जाएगी। राजस्थान का रहने वाला कोई सैनिक अगर शहीद होता है तो उसके परिवार को 1 करोड़ की सम्मान राशि दी जाएगी।

कर्मचारी नियमित किए जाएंगे। सीएम केजरीवाल ने कहा कि राजस्थान में जितने भी कच्चे कर्मचारी हैं, सबको पक्का किया जाएगा।

रोजगार की गारंटी। सरकारी नौकरी में नहीं लगानी पड़ेगी सिफारिश। आपके बच्चों के लिए रोजगार का इंतजाम करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *