Delhi NCRराज्य

दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर बारिश से हुआ बुरा हाल,कई किलोमीटर लगा लंबा जाम 

दिल्ली से सटे हरियाणा की मिलेनियम सिटी गुरुग्राम(Gurugram) में गुरुवार सुबह से जारी मूसलाधार बारिश से हालात इतने खराब हो गए हैं कि मानों लोगों का आम जीवन में दीमक सी लग गई हो। बारिश ने नगर निगम और प्रशासन के सभी दावों की पोल खोलकर रख दी है।

 बारिश ने शहर में बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए। इसके साथ ही शाम को दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें नजर आ रही हैं। आपको बता दें हाईवे और शहर के बीच बनी सड़कों पर भी चार से पांच फीट तक पानी भर गया।

Read also: नोएडा सोसायटी में महिला से बदसलूकी करने वाले श्रीकांत त्यागी को मिली जमानत

दिल्ली-जयपुर हाईवे की थमी रफ्तार

इसके चलते लोग दिनभर जलभराव और जाम से परेशान दिखे। गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे के लगभग हुई बारिश के दौरान दिल्ली-जयपुर हाईवे पर वाहनों की रफ्तार थम गई।

 गुरुग्राम से दिल्ली और दिल्ली से जयपुर जाने वाहन चालकों को दिल्ली-जयपुर हाईवे पर भारी जाम से जूझना पड़ा। हालांकि, राहगीर समय से घर पहुंच सकें, उसके लिए 1200 से ज्यादा ट्रैफिक पुलिसकर्मी देर रात तक सड़कों पर मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button