Advertisement

Punjab Sugarcane Price: पंजाब सरकार ने की गन्नों के दामों में बढ़ोत्तरी, फिर भी नाखुश किसान

Punjab Sugarcane Price: पंजाब सरकार ने की गन्नों के SAP पर की बढ़ोत्तरी, फिर भी नाखुश किसान

Punjab Sugarcane Price: पंजाब सरकार ने की गन्नों के SAP पर की बढ़ोत्तरी, फिर भी नाखुश किसान

Share
Advertisement

Punjab Sugarcane Price:  शुक्रवार के दिन पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गन्ने के लिए सहमत मूल्य (SAP) में 11 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की घोषणा की।

Advertisement

पंजाब में 11 रुपये को ‘शगुन’ माना जाता है

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि गन्ना उत्पादकों को प्रति क्विंटल 391 रुपये मिलेंगे। क्योंकि पंजाब में 11 रुपये को ‘शगुन’ माना जाता है, इसलिए मैं इसे एसएपी में बढ़ोतरी के रूप में घोषित कर रहा हूं।

किसानों के विरोध के बाद (SAP) में 11 रुपये की बढ़ोत्तरी

गैरतलब है कि कांग्रेस ने 2023-24 सीजन के लिए गन्ने के (SAP) को 400 रुपये प्रति क्विंटल तक ले जाने के लिए न्यूनतम 20 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की मांग की थी। बता दें कि गन्ना उत्पादकों के विरोध के बाद पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया था। कि पंजाब सरकार आने वाले समय में उन्हें उच्चतम दर देना जारी रखेगी। वहीं हरियाणा ने हाल ही में गन्ने का एसएपी बढ़ाकर 386 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है।

‘11 रुपये बढ़ाये जाने से खुश नहीं किसान’

जहां एक तरफ पंजाब में सीएम भगवंत मान ने गन्ने के दामों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। वहीं दूसरी तरफ बढ़े हुए दामों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने मीटिंग की। मिली जानकारी के मुताबिक किसानों का कहना है कि सीएम मान की ओर से गन्ने के रेटों में 11 रुपये बढ़ाये जाने से वो खुश नहीं हैं। किसानों ने सीएम मान से गन्ने का रेट 400 रुपये किए जाने की मांग की है।

किसान संगठनों ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को दी चेतावनी

किसान संगठनों की तरफ से मुख्यमंत्री भगवंत मान को चेतावनी दी गई है कि वो गन्ने के रेट 400 रुपये करें वरना 32 जत्थेबंदियों की तरफ से बैठक कर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।

‘हमेशा धोखा देती आई है सरकार’

पंजाब सरकार ने 11 रुपये बढ़ाये जाने के बाद खुश नहीं किसान। किसान संगठनों का कहना है कि सरकार हमेशा धोखा देती आई है। क्योंकि  जब भगवंत मान के साथ मीटिंग हुई थी, तब कहा गया था किसान धरना उठा लें, गन्ने की रेट पंजाब में सबसे ज्यादा होगा। लेकिन, अब कम रेट देकर किसानों के साथ अच्छा नही किया गया।

ये भी पढ़ें : https://hindikhabar.com/state/bihar/bihar-news-son-in-law-murdered-when-he-came-to-in-laws-house-dead-body-buried-in-field/

FOLLOW US ON : https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *