Advertisement

पंजाब में दिखी ‘मान की पावर’, AAP में शामिल हुए पार्षद सहित कई नेता

Share
Advertisement

पंजाब में बीजेपी और कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है। बता दें कि बीजेपी और कांग्रेस के पार्षद सहित कई बड़े नेता आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। हलका वैस्ट में कांग्रेस और भाजपा को बड़ा झटका देते हुए पार्षद दविंदर पहलवान, कांग्रेस से सतिंदर सत्ता, कांग्रेस ओबीसी विंग केनरेंद्र सागू के अलावा अन्य नेता शामिल हुए हैं।

Advertisement

अमृतसर वैस्ट से विधायक डा. जसबीर सिंह संधू ने अलग-अलग पार्टियों को छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल होने वाले पार्षद का स्वागत किया।

जिन वार्ड से शामिल हुए हैं, उनमें पार्षद दविंदर पहलवान 74 पुरानी से, कांग्रेस वार्ड नंबर 73 से सतिंदर सत्ता और कांग्रेस वार्ड नंबर 2 से ओबीसी विंग के नरेंद्र सागू के अलावा मुख्य रूप से गुरलाल सिंह शम्मी, बलविंदर सिंह बल, प्रभा उप्पल, सतबीर सिंह, करणवीर सिंह सागू, बिक्त्रमजीत सिंह सागू, दविंदर सिंह संधू, गौतम अग्रवाल, अमरीक सिंह गिल को शामिल होने पर सम्मानित किया।

इस दौरान डा. जसबीर सिंह संधू ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने पिछले एक साल में पंजाब की जनता में बदलाव लाए हैं और आने वाले नगर निगम चुनाव में जनता ने आम आदमी पार्टी में शामिल होने का फैसला किया है, जिसके पक्ष में फतवा दिया जाना है। उन्होंने कहा कि चाहे वह किसानी का वायदा हो या बिजली बिल माफी, माननीय मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान की सरकार के नेतृत्व में ये सारे वायदे पूरे किए जा रहे हैं और पंजाब की जनता आम आदमी पार्टी के पक्ष में खड़ी है।

ये भी पढ़ें: केन्द्र के अध्यादेश पर भड़के भगवंत मान, बोले-‘लोकतंत्र के कत्ल के लिए बीजेपी जिम्मेदार’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *