Advertisement

पंजाब: संगरूर में 20 से ज्यादा बच्चे फूड प्वाइजनिंग के शिकार, शिक्षा मंत्री ने क्या बताया

Punjab News

पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस PC: @harjotbains

Share
Advertisement

Punjab News: पंजाब में संगरूर (Sangrur) के मेरिटोरियस स्कूल (Meritorious School) में फूड प्वाइजनिंग (Food Poisoning) के चलते बीस से ज्यादा बच्चों की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

Advertisement

बच्चों को उल्टी और पेट दर्द की शिकायत हो रही थी.

पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने मामले की जानकारी देते हुए कहा, “आज सुबह संगरूर के डीसी से मुझे जानकारी मिली कि कल देर रात संगरूर मेरिटोरियस स्कूल के अंदर बच्चों की तरफ से फूड प्वाइजनिंग की शिकायत की गई. इसके बाद बीस बच्चों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. उनमें से 16 बच्चों को डिस्चार्ज कर दिया है और अब वे ठीक-ठाक हैं और चार बच्चों का इलाज चल रहा है.”

उन्होंने कहा, “शाम तक चार बच्चों की भी अस्पताल से छुट्टी हो जाएगी. सावधानी के तौर पर हमने मेडिकल टीम को स्कूल के अंदर बिठा दिया है ताकि अगर कोई बच्चा शिकायत करे, तो उन्हें वह टीम देख पाए. इस वक्त बच्चे घबराहट की शिकायत कर रहे हैं. सावधानी के तौर पर उन बच्चों को सिविल अस्पताल ले जाकर चेक करवा रहे हैं.”

बैंस ने कहा, “स्कूल में जिस व्यक्ति के पास खाना बनाने का ठेका था, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. उसका कॉन्ट्रैक्ट कैंसिल कर दिया गया है. एसडीएम लेवल पर एक जांच शुरू कर दी गई है. खाने के सैंपल ले लिए गए हैं और किसी को भी नहीं छोड़ा जाएगा.”

उन्होंने कहा, “मीडिया से पता चला है कि स्कूल के बच्चे पांच-छह दिन से खाने को लेकर प्रिंसिपल से शिकायत कर रहे थे. अगर ये सही पाया जाता है तो कार्रवाई न करने वालों को भी नहीं छोड़ा जाएगा.

बैंस ने बताया कि पंजाब में संगरूर के अलावा 9 और मेरिटोरियस स्कूल हैं और इन सभी स्कूलों में फूड के सैंपल लिए जा रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें