Advertisement

पंजाब को मान सरकार की बड़ी सौगात, 76 नए आम आदमी क्लीनिकों का किया लोकार्पण

Share
Advertisement

राजधानी दिल्ली की तर्ज पर अब पंजाब में भी लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए राज्य की मान सरकार ने 76 नए आम आदमी क्लीनिक शुरू किए गए। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने धुरी से इनका शुभारंभ किया।

Advertisement

सीएम मान ने किया ट्वीट

सीएम मान ने उद्घाटन से पहले अपने अधिकृत ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर कहा कि स्वास्थ्य क्रांति की तरफ बढ़ता पंजाब…पिछले साल आज़ादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में हमने पंजाब में 75 आम आदमी क्लीनिक शुरू किए थे जिसका आंकड़ा एक साल में ही 583 पर पहुंच गया है…जिसका फायदा अब तक लगभग 45 लाख लोग ले चुके हैं…अब हम आज़ादी के 76 साल पूरे होने पर आज 76 और नए आम आदमी क्लीनिक लोक समर्पित कर रहे हैं जिससे ये गिनती 659 हो जाएगी…ये क्लीनिक उन लोगों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं जो अब तक इलाज महंगा होने की वजह से स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित थे…हमारा ख्वाब, सेहतमंद पंजाब।

स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी

स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह ने कहा कि मौजूदा समय में 403 गांवों और 180 शहरों में 583 आम आदमी क्लीनिक चल रहे हैं। इनका अब तक 44 लाख से अधिक लोगों ने लाभ उठाया है, जबकि 20 लाख से अधिक लोगों ने मुफ्त मेडिकल टेस्ट करवाए हैं। इन क्लीनिकों पर 38 तरह के टेस्ट किए जाते हैं और 80 तरह की दवाएं लोगों को दी जाती हैं। इन क्लीनिकों से 30 करोड़ रुपये से अधिक की दवाएं दी जा चुकी हैं।

इमरजेंसी सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए नई योजना के तहत 550 हाउस सर्जन 24 घंटे ड्यूटी पर रहेंगे। सरकार ने इन सबकी सैलरी 30 से बढ़ाकर 70 हजार रुपये कर दी है। इसका असर यह हुआ कि 300 डॉक्टरों ने बाढ़ के समय में बेहतर सेवाएं दी हैं। राज्य में 40 जिलास्तरीय अस्पतालों को अपग्रेड किया जा रहा है। इनमें 19 जिलास्तरीय, छह सब डिवीजन व 15 कम्युनिटी अस्पताल शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ सरकार ने किया बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत का ऐलान..आम आदमी पार्टी ने लगाया कापी करने का आरोप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *