Advertisement

दस समुद्र तटों को 5 वर्षों में प्रतिष्ठित ब्लू फ्लैग प्रमाणन प्राप्त होगा: तमिलनाडु सरकार

Share
Advertisement

नई दिल्ली: तमिलनाडु सरकार (Government of Tamil Nadu) ने राज्य (State) की पारिस्थिक-पर्यावरण (eco-environmental) और सामाजिक-आर्थिक (socio-economic) सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रमुख स्थानों की पहचान की है।

Advertisement

मालूम हो कि, विधानसभा में पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्री (Minister of Environment and Climate Change) वी. मेय्यननाथन (V. Meiyanathan) ने कहा है कि “सुरक्षा के लिए जलवायु परिवर्तन अनुकूलन और शमन, तटीय क्षेत्र प्रबंधन, जल निकायों की पर्यावरण-पुनर्स्थापना, प्रौद्योगिकी हस्तक्षेप, पर्यावरण जागरूकता, क्षमता निर्माण सहित इससे जुड़े विभिन्‍न बिंदुओं पर ध्‍यान दिया जायेगा।”

जानकारी के अनुसार, तमिलनाडु सरकार (Government of Tamil Nadu) आने वाले पांच वर्षों में दस समुद्र तटों के लिए प्रतिष्ठित ब्लू फ्लैग प्रमाणन प्राप्त करने का इरादा रखती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *