शराब चाहिए तो कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज जरूरी, यहां है लागू यह नियम…

चैन्नई: देश में कोरोना वैक्सीन अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। यह अभियान भारत सरकार द्वारा मुफ्त में चलाया जा रहा है। तो वहीं प्राइवेट हॉस्पिटल में कीमत देकर वैक्सीन ली जा सकती है। बता दें कि देश में लगभग 65 से ऊपर आबादी को वैक्सीन दी जा चुकी है। सरकार नें जब वैक्सीन अभियान की शुरुआत की थी तब लोगों के बीच डर का माहौल था, तो कई लोगों में अनेक प्रकार की भ्रांतियां भी बनी हुई थीं। इसके लिए भारत सरकार और सरकारों के द्वारा समय-समय पर जागरुकता अभियान चलाए गए। जिनमें कुछ सख्त पाबंदियां भी थीं।
आपको बता दें कि ऐसे में तमिलनाडु के नीलगिरी जिले में अधिकारियों ने ये नियम लागू किया है 'पहले सर्टिफिकेट फिर शराब
‘ जी हां, अगर आप शराब पीने का शौक रखते हैं तो आपको अब शराब खरीदने से पहले कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट दिखाना होगा। इतना ही नहीं कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके लोग ही सरकारी ठेके से शराब खरीद सकेगे। यहां की जिला कलेक्टर दिव्या ने बताया कि यह कदम निवासियों को टीका लगाने के लिए प्रेरित करने के अभियान के तहत का हिस्सा था।
यानि नीलगिरी के निवासियों को अगर सरकारी ठेके से शराब खरीदनी है तो उन्हें पहले कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज का सर्टिफिकेट दिखाना होगा। जिला कलेक्टर दिव्या ने बताया कि जिले की लगभग 97 प्रतिशत आबादी को पहली या दूसरी बार वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है।
वैक्सीन को लेकर लोगों के मन में शंकाएं
ऐसा इसलिए किया गया है कि वैक्सीनेशन को लेकर यहां के लोगों में तमाम तरह की अफवाहें और गलत सूचनाएं फैली हुई हैं। जिसे दूर करने के लिए यहां के अधिकारियों ने वैक्सीनेशन को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया। लोगों से अपील की गई कि वो वैक्सीनेशन करवाएं और इस मिशन का हिस्सा बनें। लेकिन लोग अब भी वैक्सीन लेने से कतरा रहे हैं।