Advertisement

Sandeshkhali Violence: धरने पर बैठे BJP नेता सुवेंदु अधिकारी को मिली संदेशखाली जाने की अनुमति

Sandeshkhali Violence_ SUVENDU ADHIKARI PROTEST AGAINST MAMATA
Share
Advertisement

Sandeshkhali Violence: संदेशखाली हिंसा को लेकर सियासत गरमाती जा रही है। जहां एक तरफ बीजेपी टीएमसी और सीएम ममता पर महिला असुरक्षा के आरोप लगा रही है तो वहीं सीएम ममता बीजेपी पर लगातार हमले कर रही है। इसी बीच भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी हिंसाग्रस्त इलाके के लिए रवाना हुए। पहले उन्हें पुलिस द्वारा आगे नहीं जाने दिया जा रहा था। लेकिन अब उन्हें आगे जाने की अनुमति मिल गई है।

Advertisement

कलकत्ता हाइ कोर्ट ने दी अनुमति

बता दें कि अब पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी और भाजपा विधायक शंकर घोष को कलकत्ता उच्च न्यायालय ने उन्हें क्षेत्र का दौरा करने की अनुमति मिल गई है। हाई कोर्ट का कहना है कि वे संदेशखाली जा सकते हैं लेकिन CrPC की धारा 144 के कारण वे किसी भी पार्टी कार्यकर्ता या समर्थक को अपने साथ नहीं ले जा सकते।

धरने पर बैठे थे सुवेंदु

पुलिस ने पहले भाजपा नेता और पार्टी के अन्य विधायकों को संदेशखाली जाने से रोक दिया था। इसके विरोध में सुवेंदु ने वहीं पर धरना शुरू कर दिया था।

Sandeshkhali Violence: सुवेंदु अधिकारी ने दी थी सीएम ममता को चुनौती

भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी को अन्य नेताओं समेत संदेशखाली जाने से रोकने पर भाजपा नेताओं ने धरना देना शुरू कर दिया था। सुवेंदु अधिकारी ने धरने के दौरान कहा कि, “(पुलिस) कह रही है कि राज्य सरकार डिवीजन बेंच में चली गई है और आपका आदेश अब लागू नहीं होगा। संविधान का मुख्य स्तंभ न्यायपालिका है। ममता पुलिस कलकत्ता उच्च आदेश को चुनौती दे रही है। मैं उन्हें दोबारा सोचने के लिए एक घंटे का समय देता हूं, उसके बाद मैं कलकत्ता उच्च न्यायालय जाऊंगा।”

क्या है मामला?

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में स्थित गांव संदेशखाली में इन दिनों विरोध प्रदर्शन चल रहा है। दरअसल गांव की महिलाओं ने कुछ दिन पहले टीएमसी नेताओं पर आरोप लगाए थे कि टीएमसी नेता शाहजहां शेख और अन्य टीएमसी नेताओं ने उनकी जमीनों पर कब्जा कर लिया है। यही नहीं, कुछ महिलाओं ने तो टीएमसी नेताओं पर यौन शोषण के भी आरोप लगाए थे। इसे लेकर संदेशखाली में महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया।

इसके बाद से ही भाजपा कार्यकर्ता भी संदेशखाली में प्रदर्शन कर रहे हैं। शाहजहां शेख राशन घोटाले में आरोपी है और बीते दिनों ईडी टीम पर हुए हमले में भी शाहजहां शेख आरोपी है। वहीं बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भाजपा पर इस मुद्दे पर राजनीति करने का आरोप लगाया है।

ये भी पढ़ें- Delhi Farmers Protest: सरकार के प्रस्ताव को किसान नेताओं ने किया खारिज, कल फिर करेंगे दिल्ली कूच

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें