Advertisement

World Record: चार महीने की कैवल्या ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो

Share
Advertisement

World Record: आंध्र प्रदेश से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है, जहां एक चार महीने की कैवल्या का नाम विश्व रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है. बच्ची आंध्र प्रदेश के नंदीगाम में रहने वाली है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में वह 120 फ्लैशकार्ड की पहचान करती नजर आ रही है. जिसमें 12 फूल 27 सब्जियां 27 फल 27 जानवर और 27 पक्षी है.

Advertisement

फ्लैक्स कार्ड को पहचाना

बता दें कि आंध्न प्रदेश के नंदीगाम में रहने वाले दंपती रमेश और हेमा की चार महीने की बेटी कैवल्या 120 चीजों के फ्लैक्स कार्ड को देखकर पहचान लेती है. इन कार्डों में सब्जी, फल, पक्षी और कई अन्य चीजें भी शामिल हैं.

मां ने पहचाना कैवल्या का हुनर

बता दें कि बच्ची के इस बच्ची के इस हुनर को सबसे पहले उसकी मां से पहचाना और इसे दुनिया के सामने लाने का फैसला किया. बच्ची की मां हेमा ने उसका एक वीडियो बनाया और इसके बाद उसे नोबेल वर्ल्ड रिकॉर्ड्स को भेज दिया. नोबेल वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने कैवल्या के टैलेंट की जांच की और उसके बाद उसका नाम विश्व रिका रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया. नोबेल वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की तरफ से कैवल्या को प्रमाणपत्र दिया गया है. कैवल्या ने 3 फरवरी, 2024 को यह रिकॉर्ड बनाया है. बता दें कि कैवल्या को ‘100+ फ्लैशकार्ड पहचानने वाला दुनिया का पहला चार महीने का बच्चा’ कहा गया.

ये भी पढ़ें-World Record: तमिलनाडु में ऑटिज्म से पीड़ित बच्चों ने 165 किमी तैराकी कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

वायरल हुई वीडियो

बता दे कि विश्व रिकॉर्ड में नाम दर्ज होने वाली बच्ची कैवल्या का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में बच्ची 120 फ्लैक्स कार्ड की पहचान करते हुए नजर आ रही है. इस फ्लैक्स कार्ड मे 12 फूल, 27 सब्जियां, 27 फल, 27 जानवर और 27 पक्षी है. इससे अलावा एक तस्वीर भी शेयर किया हुआ है. तस्वीर में कैवल्या मेडल पहने हुई है और साथ ही उनके पास वर्ल्ड रिकॉर्ड का मेडल रखा हुआ है.

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *