Advertisement

Delhi Farmers Protest: सरकार के प्रस्ताव को किसान नेताओं ने किया खारिज, कल फिर करेंगे दिल्ली कूच

Share
Advertisement

Delhi Farmers Protest: देश में किसानों द्वारा MSP की मांग को लेकर आनंदोलन किया जा रहा है. आज किसानों के आंदोलन का आज आठवां दिन है. वहीं 19 फरवरी सरकारी एजेंसियों की तरफ से किसानों को पांच साल तक ‘दाल, मक्का और कपास’ की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर किए जाने के केंद्र के प्रस्ताव को किसान नेताओं ने खारिज कर दिया है. किसानों का कहना है कि ये उनके हित में नहीं है और उन्होंने 21 फरवरी को दिल्ली कूच करने का एलान किया है.

Advertisement

किसान नेता ने कही ये बात

बता दें कि किसान मजदूर मोर्चा के नेता सरवन सिंह पंढेर ने हरियाणा से लगे पंजाब के शंभू बॉर्डर पर मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हम सरकार से अपील करते हैं कि या तो हमारे मुद्दों का समाधान किया जाए या अवरोधक हटाकर हमें शांतिपूर्वक विरोध-प्रदर्शन करने के लिए दिल्ली जाने की अनुमति दी जाए.

21 फरवरी को दिल्ली कूच करेंगे- किसान समिति

बता दे कि पंजाब किसान मजदूर संघर्ष समिति के महासचिव सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि हम 21 फरवरी को ‘दिल्ली चलो’ मार्च के साथ आगे बढ़ना जारी रखेंगे और एमएसपी पर सरकार के साथ चर्चा भी होगी.

ये भी पढ़ें-Farmers Protest: सरकार के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी, पंजाब के कई जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद

केंद्रीय मंत्रियों ने किसानों के सामने रखा प्रस्ताव

बता दें कि किसानों द्वारा MSP के मांग पर रविवार को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, अर्जुन मुंडा और नित्यानंद राय की समिति ने चंडीगढ़ में चौथे दौर की वार्ता के दौरान किसानों के सामने ये प्रस्ताव रखा था. इससे पहले, 2020-21 में किसान आंदोलन का नेतृत्व करने वाले संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने सरकार के प्रस्ताव को सोमवार को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि इसमें किसानों की एमएसपी की मांग को ‘‘भटकाने और कमजोर करने’’ की कोशिश की गई है और वे स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट में अनुशंसित एमएसपी के लिए ‘सी -2 प्लस 50 प्रतिशत’ फूर्मला से कम कुछ भी स्वीकार नहीं करेंगे. 

हरियाणा में बढ़ाई गई इंटरनेट सेवा पर पाबंदी

बता दें कि किसानों द्वारा किए जाने वाले आनंदोलन के कारण हरियाणा में इंटरनेट सेवा पर लगी पाबंदी की अवधि को एक बार फिर बढ़ा दी गई है. राज्य सरकार ने प्रदेश के करीब सात जिलों अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जिंद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा में इंटरनेट और एसएमएस सेवा पर पाबंदी लगाई थी.

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *