Advertisement

Farmers Protest: सरकार के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी, पंजाब के कई जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद

Farmers Protest: internet servicies will be shut down in different areas
Share
Advertisement

Farmers Protest: किसानों के केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन को आज छठा दिन है। एमएसपी की गारंटी सहित कई मांगों को लेकर किसान लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी को देखते हुए अब सरकार ने पंजाब के कुछ जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। बता दें कि ये आदेश केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिए हैं।

Advertisement

Farmers Protest: 20 फरवरी तक बंद रहेगा इंटरनेट

गृह मंत्रालय ने किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए पंजाब के कुछ जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद करवा दी थी। 12 से 16 फरवरी तक इंटरनेट बंद रखने के आदेश दिए गए थे। लेकिन अब हालातों को देखते हुए एक बार फिर पाबंदी 20 फरवरी तक बढ़ा दी गई है। इसमें पटियाला, संगरूर और फतेहगढ़ साहिब समेत पंजाब के कुछ इलाके शामिल हैं। अगले आदेश तक ही यहां इंटरनेट सेवाएं दोबारा शुरू की जाएंगी।

इंटरनेट से वंचित क्षेत्रों के नाम

बता दें कि मंत्रालय के अंर्तगत आने वाले पटियाला के शंभू, जुलकन, पासियान, पाट्रान, शत्रुना, समाना, घनौर, देवीगढ़ और बलभेरा पुलिस स्टेशनों के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में इंटरनेट सेवाएं निलंबित रहेंगी।

साथ ही मोहाली में लालरू पुलिस स्टेशन, बठिंडा में संगत पुलिस स्टेशन, मुक्तसर में किल्लियांवाली पुलिस स्टेशन, मनसा में सरदूलगढ़ और बोहा पुलिस स्टेशन, संगरूर में खनौरी, मूनक, लेहरा, सुनाम, छाजली पुलिस स्टेशन और फतेहगढ़ साहिब पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी।

ये भी पढ़ें- MP News: यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ने किया भाजपा पर वार, बोले-BJP गठबंधन से घबराई हुई है

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *