Odisha Train Accident: हादसे के बाद 48 ट्रेनें रद्द, कई ट्रेनों के बदले गए रुट

Image Source- social media
Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर जिले के बहानागा रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार को बड़ा ट्रेन हादसे में अब तक 280 लोगों की जान जा चुकी है। स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस (12841-अप), बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी आपस में भिड़ गई। इस भयावह हादसे के बाद 18 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है जबकि कई ट्रेनों का रास्ता बदला गया है।
एक अधिकारी ने कहा कि ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार शाम को भीषण ट्रिपल ट्रेन दुर्घटना के बाद लंबी दूरी की 18 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया। उन्होंने कहा कि सात ट्रेनों को टाटानगर स्टेशन के रास्ते डायवर्ट किया गया है।
इन ट्रेनों का बदल गया रास्ता
03229 2 जून 2023 को पुरी से पुरी-पटना स्पेशल वाया जाखपुरा-जरोली रूट से चलेगी, 12840 चेन्नई-हावड़ा मेल चेन्नई से जाखपुरा और जरोली रूट से चलेगी, 18048 वास्को डी गामा-हावड़ा अमरावती एक्सप्रेस वास्को से जाखपुरा-जारोली रूट से चलेगी, 22850 सिकंदराबाद-शालीमार एक्सप्रेस सिकंदराबाद से जाखपुरा और जरोली होते हुए चलेगी, 12801 पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस पुरी से जाखपुरा और जरोली रूट से चलेगी, 18477 पुरी-ऋषिकेश कलिंग उत्कल एक्सप्रेस पुरी से अंगुल-संबलपुर सिटी-झारसुगुड़ा रोड-आईबी रूट से चलेगी, 22804 संबलपुर-शालीमार एक्सप्रेस संबलपुर से वाया संबलपुर सिटी-झारसुगुड़ा रूट से चलेगी, 12509 बैंगलोर-गुवाहाटी एक्सप्रेस बेंगलुरु से विजयनगरम-टिटिलागढ़-झारसुगुड़ा-टाटा रूट से चलेगी और 15929 तांबरम-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस तांबरम से वाया रानीताल-जारोली रूट से चलेगी।
NDRF की टीम घटनास्थल पर
एनडीआरएफ के आईजी एनएस बुंदेला ने बताया कि बल की तीन टीमें घटनास्थल पर तैनात कर दी गई हैं। हमारी प्राथमिकता यात्रियों की जान बचाना है। राहत व बचाव कार्य तेज कर दिए गए हैं। सर्च लाइटें, हाइलोजन, गैस कटर की व्यवस्था कर रात में भी लोगों की जान बचाने की मुहिम एसडीआरएफ की टीमों के साथ मिलकर चलाई जा रही है।
ये भी पढ़े:नेपाल में बोले PM Modi, ‘हम अपने रिश्तों को हिमालय जितनी ऊंचाई देने के लिए काम करते रहेंगे’