ओडिशा के बालासोर ट्रेन हादसे में अब तक 280 की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Image Source- social media
शु्क्रवार शाम आडिशा के बालासोर में भीषण हादसा हुआ जिसमें अब तक 280 लोगों की जान जा चुकी है। आर्मी एयरफोर्स सहित कई टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं। ट्रेन के डब्बों में अभी भी कई लोगों की फंसे होने की बात की जा रही है। ट्रेन के डब्बों में सब कुछ बिखरा हुआ नज़र आ रहा है। रेस्क्यू टीमें जुटी
हुई हैं। ओडिशा के बालासोर में जब शाम को ये हादसा हुआ उस वक्त यात्री नाश्ता कर रहे थे। हादसा इतना भयावह था जब बोगियों का ये हाल देखने को मिल रहा हैं। ट्रेन के डिब्बों के परखच्चे उड़ गए। स्थिति इतनी भयानक है खिड़की के शीशे तोड़ कर लोगों को बाहर निकलना पड़ा रहा हैं।
उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने दुर्घटना के मद्देनज़र शनिवार को एक दिन का राजकीय शोक की घोषणा की है। हादसा बीते शुक्रवार शाम करीब 6:51 बजे हुए जिसके बाद देश में शोक की लहर है।
60 से ज्यादा एंबुलेंस तैनात, चार अस्पतालों में किया जा रहा इलाज
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन में एयरफोर्स और आर्मी के साथ एनडीआरएफ की टीमें जुटी हैं। उड़ीसा सरकार की स्पेशल रेस्क्यू ऑपरेशन टीम को भी लगाया गया है। हादसे में घायल हुए लोगो के लिए 60 से ज्यादा एंबुलेंस तैनात कर दी गई हैं। मुख्य रूप से चार अस्पतालों में इलाज की व्यवस्थाएं की गई हैं. हादसे का शिकार हुए ज्यादातर लोग बंगाल के रहने वाले हैं।
ये भी पढ़े:‘नई संसद, तानाशाह का दरबार’, पहलवानों के समर्थन में बोले AAP सांसद संजय सिंह