Advertisement

बालासोर ट्रेन हादसे के बाद विपक्ष ने रेल मंत्री पर साधा निशाना, मांगा इस्तीफा

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

Share
Advertisement

ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसे में अब तक 240 लोगो के मरने की ख़बर आ रही है। ऐसे में विपक्ष रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पर सवाल उठा रहा है। रेल मंत्री से इस्तीफे की मांग की जा रही है। मीडिया के पूछे जाने पर कि इस दुर्घटना में किसी का हाथ हो सकता है? अश्विनी ने कहा कि फिलहाल उनका पूरा ध्यान रेसक्यू और रिलीफ पर है। उन्होंने बताया कि ऐसी घटना को मानवीय संवेदना की जरूरत है। मामले की पूरी जांच के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकता है। 

Advertisement

बालासोर में बहनागा स्टेशन के पास कोरोमंड़ल एक्सप्रेस (12841) पर हुए भीषण हादसे का मंजर बेहद दर्दनाक है। यह हादसा बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी के आपस में टकराने से हुई है। रेल टक्कर के बाद इंजन बोगियों पर चढ गई। ट्रेन के आगे की पटरी कई मीटर तक गायब हो गई। लोगो का सामान इधर-उधर बिखर गया। यात्री खौफ से चीख-पुकार करने लगे। अपनी जान बचाने के लिए खिड़कियों का कांच तोड़कर यात्री बाहर निकलने कि कोशिश करने लगे। अब तक की रिपोर्ट के मुताबिक 240 लोगो की मौत हुई है। हादसे में हुए मौतों कि गिनती बढ़ती जा रही है।

रेस्क्यू ऑपरेशन पर पूरा ध्यान – रेल मंत्री

हादसे की जानकारी मिलते ही रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने फौरन रेसक्यू ऑपरेशन शुरु कराया और तमाम अधिकारियों से घटना की अपडेट ली है। इसके अलावा एक उच्च स्तरीय जांच कमेटी भी बनाई गई है। हांलाकि, विपक्ष रेल मंत्री पर सवालों के बौछार कर रही है और उनसे इस्तीफे की मांग हो रही है। ऐसे में मीडिया के सवालों पर अश्विनी ने कहा कि उनका ध्यान रेसक्यू और राहत पर है। उन्होंने घटना की पूरी जांच के बाद आगे के नतीजे पर पहुंचने की बात कही है।

ओडिशा के विशेष राहत आयुक्त सत्यब्रत साहू ने कहा कि हादसे में घायल लोगो का इलाज अस्पतालों में कराया जा रहा है। घटना में जख्मी हुए यात्रियों को 500 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया है। वही 900 यूनिट ब्लड स्टौक में मौजूद है। 

इस हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए आर्मी, एयरफोर्स के साथ ही एनडीआरएफ के अलावा स्थानीय पुलिस व रेलवे पुलिस की टीमों के अलावा जिला प्रशासन की टीम भी लगी हुई है। तकरीबन 60 एंबुलेंस लगाई गई हैं, लेकिन घायलों की संख्या बहुत ज्यादा है, इसलिए घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए बड़ी संख्या में बसें जुटाई जा रही हैं। उड़ीसा सरकार की स्पेशल रेसक्यू टीम को भी काम में लगाया गया है। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने दुर्घटना के मद्देनजर शनिवार को एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है।

ये भी पढ़े:अगर आपके अपने भी कर रहे थे कोरोमंडल एक्सप्रेस में सफर तो इन हेल्पलाइन नंबर पर करें संपर्क

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *