Advertisement

Earthquake: जम्‍मू कश्‍मीर के किश्‍तवाड़ में फिर आया भूकंप, दो दिन में तीसरी बार कांपी धरती

Earthquake: जम्‍मू कश्‍मीर के किश्‍तवाड़ में फिर आया भूकंप, दो दिन में तीसरी बार कांपी धरती

Share
Advertisement

Earthquake in Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में शनिवार दोपहर करीब 02 बजकर 53 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.8 दर्ज की गई. बीते दिन शुक्रवार को देर रात करीब 11 बजे जम्‍मू कश्‍मीर के किश्‍तवाड़ और डोडा में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.

Advertisement

एक दिन पहले भी आया था भूकं

बता दें कि बीते दिन शुक्रवार की दोपहर जम्‍मू-कश्‍मीर के किश्‍तवाड़ और डोडा में भूकंप आया था. शुक्रवार को किश्तवाड़ में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.2 की दर्ज की गई थी. वहीं शुक्रवार देर रात को भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. जिसकी तीव्रता 3.2 आंकी गई थी.

Earthquake in Jammu Kashmir: क्यों आता है भूकंप ?

धरती के भीतर 7 टेक्टोनिक प्लेट्स होती हैं, जो लगातार घूमती रहती हैं, जब ये प्लेट आपस में टकराती हैं, रगड़ती हैं, एक दूसरे के ऊपर चढ़ती या उनसे दूर जाती हैं, तब जमीन हिलने लगती है. इसे ही भूकंप कहते हैं. भूकंप की तीव्रता को मापने के लिए रिक्टर पैमाने का इस्तेमाल होता है. यह स्केल 1 से 9 तक होती है, जिसमें 1 कम तीव्रता की ऊर्जा को दर्शाता है और 9 सबसे ज्यादा तीव्रता की ऊर्जा को दर्शाता है.

ये भी पढ़ें- Earthquake: राजस्थान के पाली में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.7 रही तीव्रता

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *