Advertisement

International Flying Festival: शिमला में 12 से 15 अक्टूबर तक फ्लाइंग फेस्टिवल, देश-विदेश से प्रतिभागी हो रहे है शामिल

Share
Advertisement

International Flying Festival: प्राकृतिक सुंदरता और संस्कृति से लबरेज पहाड़ो की रानी कहे जाने वाली हिमाचल में 12 अक्टूबर, बृहस्पतिवार से ‘इंटरनेशनल फ्लाइंग फेस्टिवल’ शुरू हो चुका है। शिमला के जुन्गा में पहली बार आयोजित इस तरह की चैम्पियनशिप में देश-विदेश से प्रतिभागी शामिल हो रहे है। फ्लाइंग फैस्टिवल 12 से 15 अक्तूबर तक चलेगा। इस फेस्टिवल में विदेशी सहित कई भारतीय पैराग्लाइडर पायलट भाग लेने हिमाचल की राजधानी, शिमला पहुंच गए हैं। इस मौके पर सीएम ने कहा कि राज्य सरकार ने प्राकृतिक आपदा से उभरने के लिए युद्धस्तर पर काम किया। प्रदेश में अब जनजीवन सामान्य है और आने-जाने के लिए सभी सड़कें खोल दी गई हैं। हिमाचल प्रदेश अब पर्यटकों के लिए पूरी तरह सुरक्षित है।

Advertisement

International Flying Festival: चैम्पियनशिप का उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देना

12 अक्टूबर से आयोजित इस चैम्पियनशिप का मुख्य उद्देश्य पर्यटन विभाग द्वारा पर्यटन को प्रमोट करना है। जिसकी वजह से देश के अलग-अलग क्षेत्रों के अलावा विदेश के पर्यटक शिमला पहुंच सके। मानसून के दौरान भारी बारिश के कारण राज्य में पर्यटन उद्योग को करोड़ों का नुकसान हुआ है। पहाड़ों पर हुई तबाही की वजह से और उसके डर से पर्यटक कम आ रहे हैं। इस प्रतियोगिता के माध्यम से पर्यटन को फिर से स्थापित करने की कोशिश की जा रही है।

2 लाख और 1.75 लाख रुपए का पुरस्कार

पहाड़ों की रानी शिमला में आयोजित इस इंटरनेशनल फ्लाइंग फेस्टिवल में सोलो और टेंडम श्रेणी में पैराग्लाइडर के बीच प्रतियोगिता होगी। सोलो कैटेगरी में पहला पुरस्कार जीतने वाले पैराग्लाइडर पायलट को दो लाख रुपए और टेंडम श्रेणी में 1.75 लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। अलग-अलग राउंड की कॉम्पिटिशन के अंक के आधार पर परिणाम घोषित होंगे। शिमला में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइंग फैस्टिवल का आयोजन हो रहा है। इस फेस्टिवल के आयोजन से शिमला व आसपास के पर्यटन कारोबारियों में उत्साह देखी जा रही है। पिछले कुछ सालों से पर्यटक शिमला तो आते थे, लेकिन पर्यटक एक-दो दिन से ज्यादा रुकते नही थे, लेकिन सरकार के इस विशेष आयोजनों से पर्यटकों में वृद्धि देखी जा रही है और पर्यटक शिमला में ज्यादा समय बीता रहे हैं ।

ये भी पढ़ें- Street Dogs: कुत्तों को क्षेत्र से तुरंत हटाए पंचकूला प्रशासन , उच्च न्यायालय का निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *