Advertisement

महाराष्ट्र में मुंबई समेत कई इलाकों में पिछले 24 घंटो से लगातार भारी बारिश जारी, बाढ़ से हुआ काफी नुकसान

Share
Advertisement

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में मुंबई समेत कई इलाकों में पिछले 24 घंटो से लगातार भारी बारिश हो रही है। इस दौरान कई इलाकों में बाढ़ आने कि वजह से जान-माल और कृषि को भी काफी नुकसान हुआ है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अगले 24 घंटे में कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

Advertisement

साथ ही राज्य सरकार ने बारिश प्रभावित जिलों के प्रशासन को सतर्क रहने और स्थिति पर कड़ी नजर रखने को कहा है ताकि कम से कम जान-माल का नुकसान हो। वहीं, राज्य के जल संसाधन मंत्री जयंत पाटिल का कहना है कि मराठवाड़ा में प्रभावित लोगों को राहत मुहैया कराई गई है।

इसके आगे राज्य के जल संसाधन मंत्री जयन्त पाटिल ने बताया कि अत्यधिक पानी को छोडने के लिए राज्य के कई बांधों के द्वार खोल दिए गए हैं। धुले जिले में अक्कलपाडा बांध का पानी पंजीरा नदी में छोडा गया है। तापी और बोरी जैसी प्रमुख नदियां ऊफान पर हैं।

जानकारी के अनुसार मराठवाडा संभाग में बाढ की स्थिति को देखते हुए संयुक्त प्रवेश परीक्षा सीईटी को स्थगित कर दिया गया है। राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने अपने बयान में कहा कि परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा जल्द की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *