Bihar: हर-हर महादेव की गूंज, ऊँ नमः शिवाय का जाप, आराध्य के दर्शन को उमड़ा भक्तों का सैलाब

Mahashivratri

Mahashivratri

Share

Mahashivratri: पूरे बिहार में महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया गया। भक्तों ने अपने आराध्य के दर्शन किए और उनका दुग्धाभिषेक और जलाभिषेक किया। इस दौरान भक्तों ने पंचगव्यों से भी बाबा का अभिषेक किया। भक्तों ने बाबा की प्रिय भांग, धतूरा, बेलपत्र, फूल, फल नैवेद्य भी उनको श्रद्धा भाव से अर्पित किए। इस दौरान प्रदेश भर के शिवालयों में भक्तों की भीड़ रही। हर भक्त अपने आराध्य के दर्शन को लालायित नजर आया। कांवड़ियों ने भी दूर दराज स्थित मां गंगे से जल लाकर गंगाजल से भोलेनाथ का अभिषेक किया।

बक्सर से गंगाजल लेकर आए श्रद्धालु

रोहतास जिले के शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। कई श्रद्धालु बक्सर से गंगाजल लेकर आए। खास बात यह रही कि शिवरात्रि के साथ साथ इस बार प्रदोष व्रत के मुहूर्त होने के कारण महिलाओं की काफी भीड़ देखी गई। नोखा प्रखंड क्षेत्र के सोतत्वां पंचायत अंतर्गत तेंदुवा पहाड़ी भगवान आशुतोष की   पूजा की गई। दूरदराज के लोग यहां आकर पूजा अर्चना करते आ रहें हैं।

बड़ा शिवालय में पूजा का विशेष महत्व

फारबिसगंज, अररिया के बड़ा शिवालय मंदिर में श्रद्धालु मंदिर में जलाभिषेक करने पहुंचे। शिवपुराण के अनुसार,फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को महाशिवरात्रि कहा जाता है। दरअसल महाशिवरात्रि शिव और शक्ति के मिलन की रात का पर्व है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शिवरात्रि की रात आध्यात्मिक शक्तियां जागृत होती हैं।

‘महादेव के साथ मां पार्वती की भी करें पूजा’

शास्त्रों में बताया गया है कि इस दिन ज्योतिष उपाय करने से आपकी सभी परेशानियां खत्म हो सकती हैं। महाशिवरात्रि के दिन शुभ काल के दौरान ही महादेव और पार्वती की पूजा की जानी चाहिए। शिवालय के पुजारी पंडित गोपी रमण बाबा उर्फ डंडी बाबा के मुताबिक इस सिद्धि प्राप्त बड़ा शिवालय की स्थापना यूपी बनारस के नाठेश्वर नाथ साधु बाबा द्वारा सन 1893 में की गई थी। मंदिर का पंजीयन बिहार के धार्मिक न्यास बोर्ड में भी है।

भूकंप के कराण झुका गुंबद, आज भी जस का तस

बताया गया कि सन 1934 में आए प्रलयकारी भूकंप के दौरान इस मंदिर का काफी लंबा गुम्बद जो झुक गया था, आज तक जस के तस है। इस बीच कई बार भूकंप आये मगर बड़ा शिवालय के इस झुके गुम्बद को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

फ़िल्म अभिनेता गोविंदा भी पूजा के लिए पहुंचेंगे

मधुबनी जिले में महाशिवरात्रि को श्रद्धालु भक्तों की भीड़ उमड़ी। नेपाल के रौतहट जिला के मौलापुर स्थित पुरातात्विक महादेव मंदिर में भी महाशिवरात्रि को लेकर भक्तों में खासा उत्साह देखा गया। यहां पांच दिवसीय मधानी महोत्सव का आयोजन किया गया है। प्रसिद्ध फ़िल्म अभिनेता गोविंदा भी पूजा के लिए पहुंचेंगे। साथ ही महोत्सव का उद्घाटन भी करेंगे। इस महादेव मंदिर के सम्बंध किंवदंती है कि शिवलिंग जमीन को फाड़ कर निकला है। पुजारी की माने तो तीन दशक पूर्व ये शिवलिंग निकला और यहां मंदिर बनाया गया।

बाबा वृद्धेश्वर नाथ मंदिर में आस्था का उत्सव

भागलपुर में महाशिवरात्रि को लेकर सुप्रसिद्ध बाबा वृद्धेश्वर नाथ मंदिर में आस्था का जन सैलाब दिखाई पड़ रहा. बृहदेश्वर नाथ मंदिर में भागलपुर सहित बांका, मुंगेर आसपास के कई जिलों से काफी संख्या में लोग पूजा करने के लिए पहुंचे हैं. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर परिसर में दंडाधिकारी के साथ अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है.

रिपोर्टः अश्विनी पाण्डेय, संवाददाता, रोहतास, बिहार

रिपोर्टः नारायण यादव, संवाददाता, अररिया, बिहार

रिपोर्टः प्रशांत झा, संवाददाता, मधुबनी, बिहार

रिपोर्टः आलोक कुमार झा, संवाददाता, भागलपुर, बिहार

यह भी पढ़ें: परिवारवाद पर बोले एजाज अहमद… जिनके घर शीशे के होते हैं, वे दूसरों के घरों पर पत्थर नहीं फेंकते

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”