Advertisement

परिवारवाद पर बोले एजाज अहमद… जिनके घर शीशे के होते हैं, वे दूसरों के घरों पर पत्थर नहीं फेंकते

Ejaz Ahmed on familism

Ejaz Ahmed on familism

Share
Advertisement

Ejaz Ahmed on familism: बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने प्रधानमंत्री मोदी पर टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि परिवारवाद की बात करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी पार्टी और गठबंधन के अंदर पनप रहे परिवारवाद को देख लिए होते तो शायद परिवारवाद पर बोलने से पहले सौ बार सोचा होता। गृह मंत्री अमित शाह के पुत्र जय शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र पंकज सिंह, सिंधिया परिवार, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, किरण रिजिजू, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का परिवार, नारायण राणे परिवार, सीपी ठाकुर परिवार, नितिन नवीन परिवार सहित बिहार का आधा मंत्रिमंडल परिवार की राजनीति का पोषक है।

Advertisement

‘भाजपा के नेता अपने गिरेबान में झांक लेते, तो बेहतर रहता’

उन्होंने कहा कि इसमें उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी बिहार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी, कैबिनेट मंत्री संतोष कुमार मांझी और सुमित सिंह जैसे लोग मंत्रिमंडल में पारिवारिक शोभा बढ़ा रहे हैं। एजाज ने आगे कहा कि भाजपा के नेता अपने गिरेबान में झांक लेते, तो बेहतर रहता। जिनके घर शीशे के होते हैं वह दूसरे के घर पर पत्थर नहीं फेंका करते। भाजपा में परिवारवाद की श्रृंखला है और एनडीए में जितने भी घटक दल हैं सभी के सभी परिवारवाद के पोषक हैं।

‘एनडीए में दर्जनों पार्टियां जो परिवारवाद को बढ़ावा दे रहीं’

उन्होंने कहा,‌ जनता दल सेक्युलर एचडी देवगौड़ा की पार्टी, जीतन राम मांझी की हम पार्टी, चिराग पासवान की पार्टी लोजपा रामविलास, पशुपति कुमार पारस की पार्टी राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी, ओमप्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा, अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल, आरएलडी जयंत चौधरी सहित दर्जनों पार्टियां है जो परिवारवाद को बढ़ावा दे रही है. परिवारवाद की पोषक हैं. उसके बाद भी प्रधानमंत्री विपक्षी दलों में ही परिवारवाद का राग अलापते हैं।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

यह भी पढ़ें: रूठों को मनाने का दौर या बात कुछ और! उपेंद्र कुशवाहा से मिले बीजेपी के संजय जयसवाल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *