Maharashtra: सोमवार से खुलेंगे सभी स्कूल

महाराष्ट्र की स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने कहा है कि राज्य में सोमवार 24 जनवरी से स्कूल खुलेंगे। समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा राज्य कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक की क्लासेज् कोविड प्रोटोकॉल के साथ खोली जाएंगी। साथ ही ये भी बताया कि सीएम उद्धव ठाकरे ने भी इस बात पर सहमती जताई है।
गायकवाड ने ये भी बताया कि 24 जनवरी से ही प्री प्राइमरी कक्षाओं को भी खोला जाएगा। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में जनवरी के शुरूआत में बढ़ते कोरोना संक्रमण और ओमिक्रॉन के मामलों में बढ़ोतरी के बाद स्कूलों को बंद कर दिया गया था।