Advertisement

52 घंटे बाद 300 फीट बोरवेल से निकली सृष्टि को चिकित्सकों ने किया मृत घोषित

image source- social media

image source- social media

Share
Advertisement

मध्यप्रदेश के सिहोर में 300 फीट गहरे बोरवेल में गिरी ढाई साल की सृष्टि को तीसरे दिन रेस्क्यू कर लिया गया। बोरेवल से निकालने के बाद उसे जिला अस्पताल भेजा गया। लेकिन उसकी जान नहीं बचा जा सकी। बच्ची को बोरवेल से रोबोट टीम ने निकाला है। रोबोटिक एक्सपर्ट की टीम बच्ची को बचाने की लगातार कोशिश कर रही थी। बच्ची को पिछले तीन दिन से पाइप के जरिए ऑक्सीजन दी जा रही थी। बच्ची करीब 100 फीट की गहराई में फंसी हुई थी। निकालने के बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

Advertisement

दरअसल सीहोर के मुंगावली में मंगलवार को ढाई साल की सृष्टी खेलते समय खेत के बोरवल में गिर गई थी लेकिन जब वे सिर्फ 20 फीट की गहराई में फंसी थी लेकिन खिसकते खिसकते वो 100 फीट की गहराई तक पहुंच गई। सेना के जवानों ने रॉड डालकर बच्ची को निकालने की कोशिश की। बच्ची को 10 फीट तक ऊपर खीच लिया गया था लेकिन उसके कपड़े फटने से वे गिर गई और फिर ज्यादा नीचे चली गई।

जानकारी के मुताबिक, जिस इलाके में बच्ची बोरबेल में गिरी थी, वह पथरीला इलाका था। जिसके कारण रेस्क्यू टीम को बच्ची तक पहुंचने में समय लगा। मौके पर सडीआरएफ, NDRF सेना के जवानों ने मोर्चा संभाल रखा था। दिल्ली से इमरजेंसी बोरवेल रेस्क्यू के लिए रोबोटिक टीम भी मौके पर पहुंची थी। बोरवेल में फंसी सृष्टि को रोबोट से रेक्स्यू किया गया। लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी।

ये भी पढ़े:दिग्विजय सिंह के गढ़ में उतरेंगे राजनाथ सिंह, MP में किसानों को देंगे बड़ी सौगात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *