Advertisement

1 अप्रैल को भोपाल जाएंगे PM, भोपाल-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी

Share
Advertisement

गुरुवार को ये जानकारी मिली है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 अप्रैल को भोपाल (Bhopal) जाएंगे। आपको बता दें कि ये उनका एक दिवसीय दौरे होगा। गौरतलब है कि इस दौरान वो संयुक्त कमांडरों के सम्मेलन 2023 में हिस्सा लेने वाले हैं।

Advertisement

साथ ही ये भी जानकारी सामने आई है कि वो दौरे के दौरान भोपाल-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Bhopal-New Delhi Vande Bharat Express train) को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। ख़बर के मुताबिक, सैन्य कमांडरों का सम्मेलन तीन दिनों तक चलने वाला है। ये आज सुबह शुरू हुआ और ये 1 अप्रैल तक चलेगा। आपको बता दें कि इसका आयोजन ”तैयार, पुनरुत्थानवादी, प्रासंगिक” विषय पर हो रहा है।

सम्मेलन के दौरान, सशस्त्र बलों में संयुक्तता और रंगमंचीकरण सहित राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े कई मुद्दों पर विचार-विमर्श करने की उम्मीद है। गौरतलब है कि साथ ही सशस्त्र बलों की तैयारी और आत्मनिर्भरता पाने के लिए दिशा में रक्षा पारिस्थितिकी तंत्र में प्रगति की भी समीक्षा की जाएगी।

आपको बता दें कि इस सम्मेलन के दौरान, तीनों सशस्त्र बलों के कमांडरों और रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों की भागीदारी देखी जाएगी।

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं। ये राजनीतिक रूप से बेहद जरूरी राज्य है। ऐसे में ये एक महत्वपूर्ण दौरा माना जा रहा है। आपको बता दें कि ऐसी ख़बरे सामने आई हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाले महीनों में राज्य के कई बार दौरा करेंगे। ये लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एक बड़ा कदम हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *